रांचीः राजधानी की पुलिस ने लालपुर इलाके से खूंटी जिला के वांटेड अपराधी नदीम अंसारी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नदीम अंसारी ने रांची के जगन्नाथपुर इलाके से इसी महीने एक सीमेंट कारोबारी से लूटपाट का असफल प्रयास किया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.
लालपुर से हुआ गिरफ्तार
रांची के लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिली कि नदीम अंसारी लालपुर इलाके में देखा गया है. आनन-फानन में एक टीम का गठन कर नदीम अंसारी की तलाश में पुलिस जुट गई. आखिरकार लालपुर चौक से ठीक पहले उसे लालपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मिलकर धर दबोचा गया. तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक कट्टा बरामद और कुछ कारतूस भी बरामद किया गया.
कचनार टोली में लूट का किया था असफल प्रयास
6 नवंबर को दिनदहाड़े जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कचनार टोली स्थित एक सीमेंट कारोबारी के दुकान पर नदीम अंसारी ने हथियार के बल पर लूटपाट करने की कोशिश की थी. लेकिन स्थानीय लोगों के जुटने की वजह से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और वहां से फरार हो गया था. लूटपाट में असफल होने के बाद भागने के दौरान नदीम अंसारी की तस्वीर कई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर रांची पुलिस उसके तलाश में जुटी.
इसे भी पढ़ें- नाली निर्माण के दौरान ढही दीवार, दो मजदूर की दर्दनाक मौत
खूंटी में रंगदारी के कई मामलों में है वांटेड
गिरफ्तार नदीम अंसारी झारखंड के खूंटी का रहने वाला है और रंगदारी के कई मामलों में वांटेड है. नदीम अंसारी के गिरफ्तारी की सूचना पर खूंटी पुलिस भी लालपुर थाना पहुंची और उसे पूछताछ कर रही है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नदीम खूंटी का शातिर अपराधी है और वह पहले भी लूट और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है.