रांची: एक ओर चोरी-डकैती की वारदात लगातार हो रही है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची के अधिकतर बैंकों के एटीएम की सुरक्षा भगवान के भरोसे है. ईटीवी भारत की पड़ताल में यह पाया गया कि शहर के ज्यादातर एटीएम में कोई गार्ड तक मौजूद नहीं है. नोटों से भरे इन एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था में इतनी ढिलाई है कि आम लोगों को इससे भारी परेशानी हो रही है.
गार्ड रखने की जिम्मेदारी निजी प्रबंधन के हाथ में
ईटीवी भारत की टीम ने शहर के कई एटीएम की सुरक्षा का जायजा लिया तो पाया अधिकतर बैंकों के एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं जबकि प्रशासनिक स्तर पर भी एटीएम में बैंक के अधिकारियों को मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. शहर के अधिकतर एटीएम निजी सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले हैं. रुपया डालने और सुरक्षा की निगरानी रखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं को सौंपी गई है, लेकिन एटीएम में सुरक्षा को लेकर गार्ड नदारद रहते हैं. जानकारों का यह भी कहना है कि निजी एजेंसी सुरक्षा गार्ड रखने से बचना चाहती है.
ये भी पढ़ें: मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने बांधा समा, झूम उठी लौहनगरी
बैंक प्रबंधन दे ध्यान
एटीएम की जानकारी नहीं रखने वाले ग्राहकों के लिए गार्ड का न होना काफी दुविधाजनक होता है, साथ ही जानकारी के अभाव में लोग ठगी का भी शिकार हो रहे हैं. एटीएम में गार्ड के नहीं रहने पर आम लोगों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ओर बैंक प्रबंधन को ध्यान देने की आवश्यकता है.