रांचीः राजधानी रांची में एक बार फिर से बंद घर चोरों के निशाने पर हैं. रांची के जगन्नाथपुर और बरियातू इलाके में चोरी की दो वारदातें सामने आई हैं. एक घर से चोरों ने लाखों के गहने गायब कर दिए वही दूसरे घर में तो चोरों ने वारदात के बाद घर के समान जला डाले. दोनों मामलों में रांची के जगन्नाथपुर और बरियातू थाने में एफआईआर की दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः धनबाद के दो घरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की काली करतूत
पहला मामला जगन्नाथपुर इलाके काः राजधानी रांची में चोर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. बिरसा चौक प्रकाश नगर के रहने वाले रमेश कुमार के बंद घर को निशाना बनाकर नगदी समेत साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में रमेश ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रमेश की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ झुमरी तिलैया स्थित ससुराल गये थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी अमित कुमार ने उनके घर का ताला टूटने की जानकारी दी. उन्होंने अमित को घर भेजकर जांच-पड़ताल करने को कहा, अमित से जानकारी मिलने के बाद वह कोडरमा से रांची लौटे तो देखा कि उनके घर की अलमारी में रखे जेवरात और नगदी गायब हैं. इसमें 35 हजार नगदी के अलावा डायमंड का मंगलसूत्र, डायमंड व सोने की अंगूठी, मोबाइल, टीवी समेत अन्य चीजें चोर अपने साथ ले गए. चोरी हुए समानों की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए है. इसके बाद वह सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
रिम्स की केयर टेकर के क्वाटर में चोरीः वहीं दूसरे मामले में रांची के रिम्स अस्पताल के केयर टेकर के पद पर कार्यरत संजू कुमारी के डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित क्वाटर में चोरी कर आग लगा दी गई है. साथ ही केयर टेकर को जान से मारने की धमकी भी मिली है. इस संबंध में केयर टेकर ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में संजू ने अनिता कुमारी, रिंकू देवी, सूरज कुमार, रामजी विश्वकर्मा उसकी पत्नी समेत 21 लोगों को आरोपी बनाया है. संजू की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह पुत्र की तबीयत खराब होने की वजह से पलामू चली गई थी. इसी दौरान उनके घर में रखे 25 हजार नगदी के अलावा अन्य चीजों को चोरी कर लिया गया. साथ ही घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. दर्ज एफआईआर के आलोक में बरियातू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.