रांची: मेट्रो सिटी के तरह ही हर रोज राजधानी के मोराबादी मैदान में ठेले-खोमचे की दुकान लगती है. जहां अपने मनपसंद खानों का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ लगती है. मैदान में लगभग 150 से ज्यादा ठेले की दुकान हर रोज लगाई जाती है.
रांची के मोराबादी मैदान के आस-पास जितने भी बड़े- बड़े दुकान हैं वो शाम होते ही बंद होने लगते हैं, क्योंकि शाम के 6 बजते ही मैदान में लगभग 150 से ज्यादा ठेले- खोमचा की दुकान लग जाती है. जहां खाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगती है. ठेले-खोमचे की दुकान हर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लगती है.
मोराबादी मैदान से रांची यूनिवर्सिटी और हॉस्टल के नजदीक होने के कारन ठेले की दुकान में सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की लगती है. जहां उनके खाने के लिए कई तरह के फूड मिलते हैं. ठेले- खोमचे की दुकान में फूड कॉर्नर के अलावे कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की लेने भी यहां लोगों की भीड़ लगती है.
ठेले- खोमचे की दुकान के फूड खाने के लोग दूर दराज भी आते हैं. यहां आने वाले लोगों का कहना है की शाम होते ही मोराबादी मैदान मनमोहक और सुहाना लगता है. वहीं दुकानदार का कहना है कि लोगों की भीड़ होने से अच्छी-खासी कमाई होती है.