रांची: झारखंड में 1 जुलाई से 27 जुलाई तक देवघर, खूंटी, पाकुड़, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा आदि जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि बाकी 17 जिलों में बारिश सामान्य या फिर उससे अधिक हुई है. इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कई जगह भारी बारिश हो सकती है,वज्रपात की भी आशंका है. इससे पहले सोमवार को प्रदेश की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई.
मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 28 और 29 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, 31 जुलाई तक पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा, इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.