रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने के साथ हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबींद्र नाथ महतो ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि द्रौपदी मुर्मू जी के राष्ट्रपति बनने से इस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा को नया कीर्तिमान प्राप्त होगा. झारखंड में बतौर राज्यपाल उनका कार्यकाल 18 मई 2015 से 12 जुलाई 2021 तक रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की संरक्षक और जनजातीय उत्थान की प्रणेता बनेंगी.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: हंगामेदार रहा सदन का पहला दिन, शोक प्रस्ताव के बाद 1 अगस्त तक के लिए हुआ स्थगित
स्पीकर ने कहा कि 65वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ का इस वर्ष अंतराष्ट्रीय सम्मेलन हॉलिफक्स, कनाडा में 20 से 26 अगस्त तक होने जा रहा है. इसमें स्पीकर के साथ विधायक निरल पूर्ति और डॉ लंबोदर महतो पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे. स्पीकर ने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए कुल 24 संसदीय समितियों का सृजन किया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि समितियों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास और कल्याण का काम पहुंचेगा. उन्होंने 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम 2022 के लिए भारतीय लॉन बॉल टीम में शामिल झारखंड की पाच खिलाड़ियों को बधाई दी.
स्पीकर ने इस बात पर चिंता जतायी कि झारखंड में अबतक औसत से बहुत कम बारिश हुई है. इसपर विस्तार से चर्चा और समाधान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल छह बैठकें होंगी. प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी के व्यवस्थापन के लिए एक दिन, राजकीय विधेयक के लिए तीन दिन और गैर सरकारी संकल्प के लिए एक दिन निर्धारित है. इस दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचनाएं ली जाएंगी. स्पीकर ने उम्मीद जतायी है कि वर्तमान सत्र के संचालन में पक्ष और विपक्ष का रचनात्मक सहयोग मिलेगा.