ETV Bharat / state

मानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध - विधायक अमित मंडल

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2021 जारी है. इस बीच मंगलवार को सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया.

Monsoon session 2021
मॉनसून सत्र 2021
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:02 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2021 जारी है. सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दलों ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इससे पहले भाजपा विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत, सदन में राज्य सरकार ने दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह और विधायक अमित मंडल मंगलवार को विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे. हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इस दौरान नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने पर भी ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेस सरकार जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

यह है विवाद की वजह

विधायक ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदेश में अहम मुद्दा है, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा न हो पाए. इसलिए सरकार ने विधानसभा के अंदर नमाज पढ़ने के लिए कमरे का आवंटन करा दिया. विधायक ने कहा कि विधानसभा संवैधानिक निकाय है, यह कोई पूजा स्थल नहीं है. यहां पर नमाज के लिए कमरा आवंटित करने की जरूरत नहीं थी.

हिंदू धर्मावलंबी हों या मुस्लिम या अन्य सभी के अपने पूजा स्थल हैं, वे वहां अपनी उपासना-इबादत कर सकते हैं. फिर यहां तुष्टिकरण के लिए धार्मिक व्यवस्था बनाना ठीक नहीं है. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हमारी सरकार से मांग है कि जनता के मुद्दों पर ध्यान दें न कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति करके तुष्टिकरण को बढ़ावा दे.

Monsoon session 2021 of assembly
रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
क्या कहते हैं विधायक अमित मंडल

वहीं विधायक अमित मंडल ने कहा कि युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता जैसे मुद्दे भारतीय जनता पार्टी के मुख्य मुद्दे हैं और इस ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि झामुमोनीत सरकार ने लोगों से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करे.

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2021 जारी है. सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दलों ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इससे पहले भाजपा विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत, सदन में राज्य सरकार ने दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह और विधायक अमित मंडल मंगलवार को विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. वे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे. हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इस दौरान नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने पर भी ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेस सरकार जनता का मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

यह है विवाद की वजह

विधायक ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदेश में अहम मुद्दा है, लेकिन इस मुद्दे पर चर्चा न हो पाए. इसलिए सरकार ने विधानसभा के अंदर नमाज पढ़ने के लिए कमरे का आवंटन करा दिया. विधायक ने कहा कि विधानसभा संवैधानिक निकाय है, यह कोई पूजा स्थल नहीं है. यहां पर नमाज के लिए कमरा आवंटित करने की जरूरत नहीं थी.

हिंदू धर्मावलंबी हों या मुस्लिम या अन्य सभी के अपने पूजा स्थल हैं, वे वहां अपनी उपासना-इबादत कर सकते हैं. फिर यहां तुष्टिकरण के लिए धार्मिक व्यवस्था बनाना ठीक नहीं है. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हमारी सरकार से मांग है कि जनता के मुद्दों पर ध्यान दें न कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति करके तुष्टिकरण को बढ़ावा दे.

Monsoon session 2021 of assembly
रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
क्या कहते हैं विधायक अमित मंडल

वहीं विधायक अमित मंडल ने कहा कि युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता जैसे मुद्दे भारतीय जनता पार्टी के मुख्य मुद्दे हैं और इस ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि झामुमोनीत सरकार ने लोगों से जो वादे किए हैं, उसे पूरा करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.