रांची: राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं राज्य कई जिलों में सुबह से ही आसमान में हल्के बदल छाए हुए हैं, साथ ही हल्की धूप भी खिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर पड़ते जा रहा है. जबकि राज्य के कुछ जिलों में अगले दो-तीन घंटे में बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में खतरनाक होती जा रही हैं गंगा, डरे-सहमे लोग
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. राज्य के कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 18.1 मिलीमीटर चाईबासा में दर्ज की गई. जबकि सबसे उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन घंटे में राज्य के दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान वज्रपात के भी आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वहीं लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक ने किसानों से भी खराब मौसम में खेतों में नहीं जाने की अपील की है.
कई जगहों पर नहीं हुई अब तक धान की रोपनी
राज्य में मानसून के प्रवेश करते ही बारिश हो रही है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. कई जिलों में धान की रोपनी हो गई है. वहीं कई जिलों में किसान अब तक धान की खेती के लिए खेतों को तैयारी नहीं कर पाए हैं. कई इलाकों में किसानों ने धान के बिचड़ा के लिए नर्सरी तैयार कर ली है, लेकिन अब तब रोपाई नहीं कर पाया है. वहीं राज्य में लगातार मानसून के कमजोर पड़ने से धान की रोपनी पर पर असर पड़ सकता है.