ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - monsoon is getting weaker in jharkhand

झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर होते जा रहा है. हालांकि राजधानी रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार शाम अगले दो-तीन घंटे में दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

ETV Bharat
झारखंड मौसम
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 4:41 PM IST

रांची: राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं राज्य कई जिलों में सुबह से ही आसमान में हल्के बदल छाए हुए हैं, साथ ही हल्की धूप भी खिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर पड़ते जा रहा है. जबकि राज्य के कुछ जिलों में अगले दो-तीन घंटे में बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में खतरनाक होती जा रही हैं गंगा, डरे-सहमे लोग



झारखंड में पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. राज्य के कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 18.1 मिलीमीटर चाईबासा में दर्ज की गई. जबकि सबसे उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन घंटे में राज्य के दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान वज्रपात के भी आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वहीं लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक ने किसानों से भी खराब मौसम में खेतों में नहीं जाने की अपील की है.

ETV Bharat
मौसम विभाग की चेतावनी

कई जगहों पर नहीं हुई अब तक धान की रोपनी

राज्य में मानसून के प्रवेश करते ही बारिश हो रही है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. कई जिलों में धान की रोपनी हो गई है. वहीं कई जिलों में किसान अब तक धान की खेती के लिए खेतों को तैयारी नहीं कर पाए हैं. कई इलाकों में किसानों ने धान के बिचड़ा के लिए नर्सरी तैयार कर ली है, लेकिन अब तब रोपाई नहीं कर पाया है. वहीं राज्य में लगातार मानसून के कमजोर पड़ने से धान की रोपनी पर पर असर पड़ सकता है.

रांची: राजधानी रांची का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं राज्य कई जिलों में सुबह से ही आसमान में हल्के बदल छाए हुए हैं, साथ ही हल्की धूप भी खिली है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर पड़ते जा रहा है. जबकि राज्य के कुछ जिलों में अगले दो-तीन घंटे में बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में खतरनाक होती जा रही हैं गंगा, डरे-सहमे लोग



झारखंड में पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. राज्य के कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 18.1 मिलीमीटर चाईबासा में दर्ज की गई. जबकि सबसे उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन घंटे में राज्य के दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान वज्रपात के भी आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वहीं लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक ने किसानों से भी खराब मौसम में खेतों में नहीं जाने की अपील की है.

ETV Bharat
मौसम विभाग की चेतावनी

कई जगहों पर नहीं हुई अब तक धान की रोपनी

राज्य में मानसून के प्रवेश करते ही बारिश हो रही है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान है. कई जिलों में धान की रोपनी हो गई है. वहीं कई जिलों में किसान अब तक धान की खेती के लिए खेतों को तैयारी नहीं कर पाए हैं. कई इलाकों में किसानों ने धान के बिचड़ा के लिए नर्सरी तैयार कर ली है, लेकिन अब तब रोपाई नहीं कर पाया है. वहीं राज्य में लगातार मानसून के कमजोर पड़ने से धान की रोपनी पर पर असर पड़ सकता है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.