ETV Bharat / state

JHARKHAND WEATHER NEWS: रांची और आसपास के जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश, किसानों को राहत - झारखंड न्यूज

मानसून 2022 अभी भी झारखंड पर मेहरबान नहीं हुआ है. झारखंड के तमाम जिलों में अभी किसानों को लगातार बारिश का इंतजार है. इस बीच ranchi weather report यह है कि रविवार रांची में बादलों की रहमत बरसी. यहां गरज के साथ तेज बारिश हुई.

weather update ranchi
मानसून 2022
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 4:01 PM IST

रांचीः मानसून की कृपा झारखंड पर नहीं बरस रही है. राज्य के 24 में से 23 जिलों में अभी तक कोई खास बारिश नहीं हुई थी. लेकिन रविवार को राजधानी रांची के साथ आसपास के जिलों में भी मानसून मेहरबान हुआ. इन जगहों पर गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से किसानों के माथे की शिकन भी कम हुई. अब उन्हें बोअनी आदि में परेशानी नहीं आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

इधर, मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों की सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी हिदायत में कहा गया है कि बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटों के अंदर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

weather update ranchi
मानसून 2022

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने जिन जिलों के लिए अगले तीन घंटे में वज्रपात की चेतावनी जारी की है, उन जिलों के किसानों से खेत में नहीं जाने और वज्रपात से बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे नहीं जाने और सुरक्षित जगह पर रहने की भी अपील की गई है.

राज्य में अब तक सामान्य से 47 % कम हुई बारिशः अभी तक की अवधि के पुराने आंकड़ों से मिलान करें तो झारखंड में अभी तक मानसून की बारिश सामान्य से 47% कम हुई है. आमतौर पर इस अवधि में राज्य में 285.6mm बारिश हो जाती थी, लेकिन इसके सापेक्ष अभी तक यहां सिर्फ 152.3mm बारिश हुई है. चतरा, देवघर, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, पाकुड़, रामगढ़, रांची, साहिबगंज और सिमडेगा सहित कई जिलों में अभी तक बादल मेहरबान नहीं हुए हैं. यहां कम बारिश के चलते हालात खराब हैं. इस बीच रांची और आसपास के जिलों में हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीद बढ़ाई है.

राज्य में 13 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमानः मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में राज्य में 11-13 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 14 जुलाई को भी राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है.

नावाडीह बोकारो में 16 मिमी बारिशः इससे पहले शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई थी. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा 16.0mm नावाडीह (बोकारो) में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी रांची, बोकारो, धनबाद दुमका, जामताड़ा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में रविवार की शाम से रात तक बारिश हो सकती है.

बारिश के दौरान वज्रपात की आशंकाः मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका है. इससे मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

रांचीः मानसून की कृपा झारखंड पर नहीं बरस रही है. राज्य के 24 में से 23 जिलों में अभी तक कोई खास बारिश नहीं हुई थी. लेकिन रविवार को राजधानी रांची के साथ आसपास के जिलों में भी मानसून मेहरबान हुआ. इन जगहों पर गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से किसानों के माथे की शिकन भी कम हुई. अब उन्हें बोअनी आदि में परेशानी नहीं आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद

इधर, मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों की सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी हिदायत में कहा गया है कि बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटों के अंदर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

weather update ranchi
मानसून 2022

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने जिन जिलों के लिए अगले तीन घंटे में वज्रपात की चेतावनी जारी की है, उन जिलों के किसानों से खेत में नहीं जाने और वज्रपात से बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे नहीं जाने और सुरक्षित जगह पर रहने की भी अपील की गई है.

राज्य में अब तक सामान्य से 47 % कम हुई बारिशः अभी तक की अवधि के पुराने आंकड़ों से मिलान करें तो झारखंड में अभी तक मानसून की बारिश सामान्य से 47% कम हुई है. आमतौर पर इस अवधि में राज्य में 285.6mm बारिश हो जाती थी, लेकिन इसके सापेक्ष अभी तक यहां सिर्फ 152.3mm बारिश हुई है. चतरा, देवघर, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, पाकुड़, रामगढ़, रांची, साहिबगंज और सिमडेगा सहित कई जिलों में अभी तक बादल मेहरबान नहीं हुए हैं. यहां कम बारिश के चलते हालात खराब हैं. इस बीच रांची और आसपास के जिलों में हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीद बढ़ाई है.

राज्य में 13 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमानः मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में राज्य में 11-13 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 14 जुलाई को भी राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है.

नावाडीह बोकारो में 16 मिमी बारिशः इससे पहले शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई थी. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा 16.0mm नावाडीह (बोकारो) में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी रांची, बोकारो, धनबाद दुमका, जामताड़ा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में रविवार की शाम से रात तक बारिश हो सकती है.

बारिश के दौरान वज्रपात की आशंकाः मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका है. इससे मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.