रांचीः कोरोना वायरस महामारी covid 19 की रोकथाम के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है, ऐसी संकट की घड़ी में लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसे लेकर जिले से प्रखंड स्तर तक तैयारी मुकम्मल की गई है. कांके प्रखंड के 32 पंचायतों के मुखिया को 10-10 हजार रुपए दिया गया है. उन पैसों से पंचायत के मुखिया को गरीब असहाय को राशन और आवश्यक सामान मुहैया करानी है, ताकि कोई भी गरीब इस संकट की घड़ी में भुखमरी का शिकार न हो.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान
कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि कांके प्रखंड में 32 पंचायत आते हैं और इन पंचायतों कोई भी गरीब भूखा न सोए, उन्हें समय से राशन मिले उसी को सुनिश्चित करते हुए तमाम मुखिया को 10-10 हजार रुपए पंचायत में दिया गया है, उन पैसों से मुखिया जरूरत के सामान और असहाय गरीबों को राशन मुहैया कराएंगे.