रांची: राजधानी में इंसान के रूप में दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं. रांची में एक अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या मामला
रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा जो रांची में पोस्टेड एक बड़े अधिकारी की बेटी है. उसके साथ दो दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि शनिवार की देर शाम 16 वर्षीय नाबालिग अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ सदर थाना क्षेत्र के लालू खटाल के पास स्थित पहाड़ी पर घूमने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान वहां पर दो अपराधी पहुंच गए और उन्होंने हथियार के बल पर नाबालिग छात्रा के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- गांव की महिला पंचायत का तुगलकी फरमान, महिला की पिटाई के बाद निर्वस्त्र कर काटे बाल
आरोपी गिरफ्तार
बड़े अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबर सुन पूरी रांची पुलिस हिल गई. आनन-फानन में सिटी एसपी हरिलाल चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू की गई. आखिरकार पुलिस की तलाश रविवार की सुबह 4 बजे जाकर खत्म हुई. जब कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल रांची के सदर थाने में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि पीड़िता ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. उन पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.