रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पीछे सोमवार रात करीब 9.30 बजे एक युवक ने 50 वर्षीय एएनएम से दुष्कर्म की कोशिश की. बेड़ो थाने में एएनएम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस को दी शिकायत में एएनएम ने बताया है कि वह अपने डेरा से रात ड्यूटी के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जा रही थी. इस दौरान अस्पताल गली में प्रखंड कार्यालय के छोटे गेट से अचानक एक व्यक्ति अपना चेहरा ढंके निकला और उसे अकेला पाकर हाथ से उसका मुंह दबा दिया. आरोप है कि युवक ने उससे छेड़खानी की और उससे दुष्कर्म की कोशिश की. इस दौरान एएनएम ने शोर मचाया और विरोध किया तो किसी तरह युवक की पकड़ ढीली हुई. इस पर वह अस्पताल की ओर भाग निकली.
ये भी पढ़ें-एक लाख की धोखाधड़ी का आरोपी लोहरदगा से गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भिजवाया
स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
इधर घटना को लेकर स्वास्थ्यकर्मी और एएनएम अपराधी कि गिरफ्तारी को लेकर अस्पताल के गेट पर ताला बंद कर धरने में बैठ गए. सूचना पर डीएसपी रजत मणिक बाखला, सीओ अमृता खाखा, थाना प्रभारी मनिष कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता की. इसके बाद भी स्वास्थ्यकर्मी संतुष्ट नहीं हुए, वे काम पर नहीं लौटे. इससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को बैरंग लौटना पड़ा. लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं पुलिस आरोपी के धर पकड़ के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.