रांचीः खूंटी के एक नर्सिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पर 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इसका मामला सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूंटी पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री के इससे संबंधित ट्वीट करने पर पुलिस ने भी रिप्लाई किया है और कार्रवाई के स्टेटस की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-बारिश ने नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के मैच में डाला खलल, स्टेडियम में पानी भरने से देरी से हुए मुकाबले
इससे पहले पूरे मामले की सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी बाखला ने खूंटी प्रशासन और राज्यपाल से शिकायत की थी. इसमें संस्था के सचिव के पति पर आरोप लगाया गया था. इसमें कहा गया था कि बिना नर्सिंग की डिग्री लिए हुए ही छात्राओं को ट्रेनिंग देने का दावा करते हैं और छात्राओं से छेड़खानी कर रहे हैं. उन्होंने संस्था सचिव के पति के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी. इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने खूंटी पुलिस को ट्वीट किया है और पूरे मामले के जांच का निर्देश दिया है. इसके बाद खूंटी पुलिस ने भी स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया है और कहा है कि पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी खूंटी के महिला थाना प्रभारी को दी गई है और फिलहाल जांच जारी है.