रांचीः राजधानी में 8 अगस्त को हथियार के बल पर महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया था. मामले की छानबीन के बाद गुरुवार को पुलिस ने अपराधी मुकेश साव को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
महिला के साथ छेड़छाड़
डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार के अनुसार, मुकेश 8 अगस्त को वन विभाग में कार्यरत एक अधिकारी के घर में घुस गया था. इस दौरान उसने हथियार का भय दिखाकर वन विभाग के अधिकारी की पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. शोर-गुल होने के बाद अपराधी मुकेश हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से देसी कट्टा बरामद किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्तचरों की मदद से गुरुवार की देर रात आरोपी को पकड़ा लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. इसके साथ ही उसने यह बात भी स्वीकार की है कि वह डोरंडा के कई युवतियों के साथ छेड़खानी कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- जनवितरण दुकानदार की डेंगू से मौत के 3 दिन बाद विभाग की खुली नींद, घरवालों की हुई जांच
छेड़खानी के मामले में फरार था आरोपी
थानेदार शैलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी मुकेश 10 जनवरी 2020 को अपने तीन अन्य साथियों के साथ एजी कॉलोनी गौरीशंकर नगर के समीप एक महिला से हथियार के बल पर छेड़खानी कर रहा था. इस दौरान गश्ती पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में आयुष कुमार, मनीष कुमार और सूरज सेठ शामिल था. वहीं, आरोपी मुकेश मौके से फरार हो गया था.
महिला ने दिखाई हिम्मत
मुकेश साहू इलाके में छेड़खानी करने को लेकर कुख्यात था, लेकिन कई महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी के बाद भी उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया जाता. पहली बार वन विभाग कर्मचारी की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद वह पकड़ा गया.