ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि, विधायक बेटे ने वित्त मंत्री को सौंपा एंबुलेंस - झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

रांची में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर विधायक अनूप सिंह और उनके भाई कुमार गौरव ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को एक एंबुलेंस सौंपा, ताकि कोरोना के मरीजों की मदद हो सके.

ranchi
वित्त मंत्री को एंबुलेंस सौंपते विधायक जयमंगल सिंह
author img

By

Published : May 23, 2021, 7:24 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को शनिवार को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और उनके छोटे भाई कुमार गौरव ने एक एंबुलेंस सौंपा. कांग्रेस विधायक और उनके छोटे भाई ने अपने पिता और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा और सहायता के लिए एंबुलेंस सौंपा है.

ये भी पढ़े- झारखंड सरकार तीसरे लहर से निपटने की तैयारी में जुटी, धन की नहीं कमी: डॉ रामेश्वर उरांव

पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं दोनों भाई : वित्त मंत्री

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने इस मौके पर कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पार्टी विधायक और उनके छोटे भाई ने इस संकट की घड़ी में जरुरतमंद और गरीबों की मदद के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है. इस नेक कार्य के लिए वे पूरी पार्टी की ओर से दोनों भाईयों का आभार व्यक्त करते हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी इस सेवा कार्य से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के दोनों पुत्र उनके पदचिह्नों पर चलते हुए लगातार अपने क्षेत्र में सेवा कार्य में जुटे है. इस दौरान दोनों लगातार गरीबों और जरुरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास में लगे हैं. दोनों भाईयों का यह प्रयास पार्टी के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा.

दोनों ने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाया: बादल पत्रलेख

कृषि मंत्री बादल ने अपने संदेश में कहा कि उनके जैसा एक साधारण कार्यकर्त्ता इस स्थान पर खड़ा है. उसके पीछे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू ने अपने पूरे जीवन को गरीबों की सेवा और सामाजिक कार्यां के लिए न्यौछावर कर दिया. उनके अधूरे छोड़े कार्यों को उनके दोनों पुत्रों ने आगे बढ़ाने का काम किया है. इसमें व्यक्तिगत रूप से जो भी सहयोग होगा. उसके लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे.

सीएम और वित्त मंत्री का आभार: अनूप सिंह

इस मौके पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के कारण अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर कोई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय परिवार ने जनसेवा की भावना के तहत यह छोटा सा कार्य करने का निर्णय लिया. आगे भी लगातार सेवा का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पत्रकारों के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनकी ओर से पांच लाख रुपये का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. जिससे इस मुश्किल की घड़ी में फंसे पत्रकारों के परिजनों को सहायता मिल सकेगी. उन्होंने एंबुलेंस और 5 लाख का ड्राफ्ट स्वीकार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. विधायक अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में डायलिसिस मशीन की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीसीएल अस्पताल प्रबंधन से बात हो गयी है. उनसे तकनीशियन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र कुमार सिंह, सतीश पाल मुंजीनि, डा.पी नैयर, नेली नाथन, अजय सिंह, उज्जवल प्रकाश तिवारी उपस्थित थे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को शनिवार को कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और उनके छोटे भाई कुमार गौरव ने एक एंबुलेंस सौंपा. कांग्रेस विधायक और उनके छोटे भाई ने अपने पिता और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि के मौके पर कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा और सहायता के लिए एंबुलेंस सौंपा है.

ये भी पढ़े- झारखंड सरकार तीसरे लहर से निपटने की तैयारी में जुटी, धन की नहीं कमी: डॉ रामेश्वर उरांव

पिता के पदचिह्नों पर चल रहे हैं दोनों भाई : वित्त मंत्री

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने इस मौके पर कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पार्टी विधायक और उनके छोटे भाई ने इस संकट की घड़ी में जरुरतमंद और गरीबों की मदद के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है. इस नेक कार्य के लिए वे पूरी पार्टी की ओर से दोनों भाईयों का आभार व्यक्त करते हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी इस सेवा कार्य से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के दोनों पुत्र उनके पदचिह्नों पर चलते हुए लगातार अपने क्षेत्र में सेवा कार्य में जुटे है. इस दौरान दोनों लगातार गरीबों और जरुरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास में लगे हैं. दोनों भाईयों का यह प्रयास पार्टी के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा.

दोनों ने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाया: बादल पत्रलेख

कृषि मंत्री बादल ने अपने संदेश में कहा कि उनके जैसा एक साधारण कार्यकर्त्ता इस स्थान पर खड़ा है. उसके पीछे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू ने अपने पूरे जीवन को गरीबों की सेवा और सामाजिक कार्यां के लिए न्यौछावर कर दिया. उनके अधूरे छोड़े कार्यों को उनके दोनों पुत्रों ने आगे बढ़ाने का काम किया है. इसमें व्यक्तिगत रूप से जो भी सहयोग होगा. उसके लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे.

सीएम और वित्त मंत्री का आभार: अनूप सिंह

इस मौके पर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के कारण अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर कोई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने के बजाय परिवार ने जनसेवा की भावना के तहत यह छोटा सा कार्य करने का निर्णय लिया. आगे भी लगातार सेवा का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पत्रकारों के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनकी ओर से पांच लाख रुपये का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. जिससे इस मुश्किल की घड़ी में फंसे पत्रकारों के परिजनों को सहायता मिल सकेगी. उन्होंने एंबुलेंस और 5 लाख का ड्राफ्ट स्वीकार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. विधायक अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में डायलिसिस मशीन की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीसीएल अस्पताल प्रबंधन से बात हो गयी है. उनसे तकनीशियन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो, सुरेंद्र कुमार सिंह, सतीश पाल मुंजीनि, डा.पी नैयर, नेली नाथन, अजय सिंह, उज्जवल प्रकाश तिवारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.