रांची: पार्टी को मजबूत करने के लिए अब जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भी आगे आ गई हैं. इसे लेकर सीता सोरेन ने बरियातू स्थित जेएमएम के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद जामा विधायक और सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच दूरी बढ़ रही थी, उसको देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना पड़ा, बैठक में नेताओं को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब सीता सोरेन से पूछा कि आखिर पार्टी के अन्य नेताओं के रहने के बावजूद आपको बैठक करने की क्या जरूरत पड़ी, सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं कोई कमी जरूर रही है, जिससे पार्टी की छवि कहीं ना कहीं खराब हो रही थी, इसलिए पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के नाते मैंने प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.इसे भी पढे़ं:
कांग्रेस का वारः दलबदल कानून के उल्लंघन में घिरती देख भाजपा प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कर रही याचिका दायरपार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं सीता सोरेन
विधायक सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. वह लगातार पार्टी के कई नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ बयान भी देती रही हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म रहता है.