रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के रण से योद्धाओं का एलान होते ही बगावत के सुर भी उठने लगे हैं. चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड को उनकी अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टिकट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के समक्ष उन्होंने पार्टी का दामन थामा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें चक्रधरपुर से जेवीएम का प्रत्याशी बनाए जा सकता है.
झाविमो घोषित कर चुका है प्रत्याशी
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही विधानसभा सीट के दावेदार राजनीतिक दल में भी फेरबदल करते दिख रहे हैं. जिन्हें टिकट मिला है, वह चुनावी तैयारियों में लगे हैं. जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया, वह दूसरे घर की तलाश में जुट गए हैं. ऐसे में शनिवार को जेएमएम ने 3 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. जिसमें चक्रधरपुर से सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद शशिभूषण सामड ने रविवार की सुबह जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के आवास पहुंच पार्टी सुप्रीमो के समक्ष जेवीएम का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें- क्या चुनाव के दौरान झारखंड को दहलाने की थी साजिश? पिकअप वैन से भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में लगातार चर्चा है कि जिन राजनीतिक दलों के दावेदारों को टिकट नहीं मिल रही है, वो झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम रहे हैं. जिससे उन्हें टिकट मिल सके. वजह जेवीएम महागठबंधन से अलग सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में टिकट की चाह में लगातार लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं.