ETV Bharat / state

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से छंटेगा अंधियारा, सरयू राय लगवाएंगे 1600 सोलर लाइट - सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur East) विधानसभा क्षेत्र को सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light) से जगमग करने में विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) जुट गए हैं. विधायक निधि से 85 लाख जरेडा को देकर सरयू राय ने गली मुहल्लों में फैले अंधियारों को दूर करने को कहा है. जरेडा इन पैसों से जमशेदपुर में करीब 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहा है.

ETV Bharat
सरयू राय ने जरेडा के निदेशक से की मुलाकात
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:02 PM IST

रांची: जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur East) के विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) अपने विधानसभा क्षेत्र को सोलर लाइट (Solar Light) से जगमग करने में लग गए हैं. उन्होंने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने के लिए जरेडा को 85 लाख रुपया दिया है. सरयू राय के इस विधायक निधि से करीब 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट जमशेदपुर पूर्वी में लगेंगे. गुरुवार को जरेडा कार्यालय पहुंचे सरयू राय ने जरेडा निदेशक केके वर्मा से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में लगनेवाले सोलर स्ट्रीट लाइट की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: सरकार के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार को मिलेगी गति, IPRD निदेशक ने गिनाई प्राथमिकता



जरेडा ने तत्काल एक हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का दिया ऑर्डर
सरयू राय से मुलाकात के बाद जरेडा निदेशक ने तत्काल एक हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर दिया है. जरेडा ने जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का जिम्मा हावेल और एचपीएल कंपनी को दिया है. सरयू राय ने कहा, कि सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने से जमशेदपुर पूर्वी के गली मुहल्ला से अंधेरा खत्म हो जाएगा और लोगों को फायदा मिलेगा.

सरयू राय ने जरेडा के निदेशक से की मुलाकात

सरयू राय ने की अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य में तेजी लाने का आग्रह

वहीं विधायक सरयू राय ने जेवीवीएनएल के एमडी से अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा, कि इससे पावर बचत के साथ-साथ लोगों को निर्वाध बिजली मिल सकेगी. उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार सही सोच के साथ काम कर रही है, लेकिन अधिकारी अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें, तो केन्द्र सरकार से पैसा भी झारखंड को अधिक आएगा और काम भी तेजी से होगी, इसके लिए अधिकारियों को थोड़ा कामकाज में स्मार्टनेस लाना होगा.

रांची: जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur East) के विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) अपने विधानसभा क्षेत्र को सोलर लाइट (Solar Light) से जगमग करने में लग गए हैं. उन्होंने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने के लिए जरेडा को 85 लाख रुपया दिया है. सरयू राय के इस विधायक निधि से करीब 1600 सोलर स्ट्रीट लाइट जमशेदपुर पूर्वी में लगेंगे. गुरुवार को जरेडा कार्यालय पहुंचे सरयू राय ने जरेडा निदेशक केके वर्मा से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में लगनेवाले सोलर स्ट्रीट लाइट की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: सरकार के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार को मिलेगी गति, IPRD निदेशक ने गिनाई प्राथमिकता



जरेडा ने तत्काल एक हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का दिया ऑर्डर
सरयू राय से मुलाकात के बाद जरेडा निदेशक ने तत्काल एक हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर दिया है. जरेडा ने जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का जिम्मा हावेल और एचपीएल कंपनी को दिया है. सरयू राय ने कहा, कि सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने से जमशेदपुर पूर्वी के गली मुहल्ला से अंधेरा खत्म हो जाएगा और लोगों को फायदा मिलेगा.

सरयू राय ने जरेडा के निदेशक से की मुलाकात

सरयू राय ने की अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य में तेजी लाने का आग्रह

वहीं विधायक सरयू राय ने जेवीवीएनएल के एमडी से अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा, कि इससे पावर बचत के साथ-साथ लोगों को निर्वाध बिजली मिल सकेगी. उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार सही सोच के साथ काम कर रही है, लेकिन अधिकारी अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें, तो केन्द्र सरकार से पैसा भी झारखंड को अधिक आएगा और काम भी तेजी से होगी, इसके लिए अधिकारियों को थोड़ा कामकाज में स्मार्टनेस लाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.