रांची: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्य के हालिया घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन विधायक भारी-भरकम कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी ईडी की पूछताछ के बाद जेल में हैं. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को ईडी ने पूछताछ के लिए समन किया है. इन घटनाओं से राज्य की छवि धूमिल हो रही है. लिहाजा राज्य हित में इन मसलों पर चर्चा होनी चाहिए. इसको लेकर उन्होंने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें- विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पैन्क्रिएटिक इंफेक्शन, डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा इलाज
मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि इन गंभीर मामलों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुप्पी का मतलब है कि वह इन बातों को स्वीकार कर रहे हैं. यह संस्कृत के श्लोक मौनम् स्वीकार लक्षणम् की तरह है. उन्होंने कहा कि हमारा विधायक प्रतिनिधि हमारा प्रतिनिधि है. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. फिर भी इस मसले पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं. इस मसले पर उनकी चुपी को उनकी स्वीकृति माना जाएगा. क्योंकि अब तक विधायक प्रतिनिधि को उन्होंने नहीं हटाया है. सरयू राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की चुप्पी से राज्य की छवि धूमिल हो रही है. पूर्व में भी इन वजहों से राज्य की छवि खराब रही है.