ETV Bharat / state

कांके विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 लाख, कहा- मुसीबत में घड़ी में हैं जनता के साथ - Corona in Kanke

पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लोग लगातार सामने आ रहे हैं. कांके विधायक समरी लाल ने भी अपने फंड से 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है, साथ ही विधायक सीपी सिंह ने भी 25 लाख रुपये राहत कोष में देने की घोषणा की है.

MLA Samri Lal announced to give 10 lakh rupees in Chief Minister Relief Fund
कांके विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख देने कि घोषणा की
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:29 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने को लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए लोग लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कांके विधायक समरी लाल ने भी विधायक फंड से क्षेत्र की जनता के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

समरी लाल ने ईटीवी भारत के जरिये जनता से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता अपने परिवारों के साथ रहें, तभी इस महामारी से भारत जंग जीत पाएगा. उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है, स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस संकट की घड़ी में लोगों से घरों में रहने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई राहत कोष में सहायता राशि दे सकते हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर सकते हैं. जिसके बाद से कई सांसद और विधायक अपने मद से सहायता राशि दे रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- मंत्री आलमगीर आलम ने की अपील, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह

विधायक समरी लाल ने अपने विधायक मद से 10 लाख रुपये क्षेत्र की जनता के लिए देने की घोषणा की है. इसे लेकर उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखा है और कहा है कि कांके विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर और खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

विधायक समरी लाल ने कहा कि इस आपात की स्थिति को देखते हुए अपने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अनाज देने का काम किया जा रहा है, साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया और जिला पार्षद से भी अनुरोध किया गया है, कि आप अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को देखें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी गरीब को अनाज के लिए कोई भी दिक्कत नहीं होगी, जन वितरण प्रणाली के तहत सभी को निर्देश दिया गया है कि गरीब के पास कार्ड हो या फिर नहीं हो उसे अनाज मिलेगी. आपको बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए विधायक सीपी सिंह ने भी 25 लाख रुपये राहत कोष में जमा किए हैं.

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने को लेकर 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए लोग लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं. कांके विधायक समरी लाल ने भी विधायक फंड से क्षेत्र की जनता के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

समरी लाल ने ईटीवी भारत के जरिये जनता से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता अपने परिवारों के साथ रहें, तभी इस महामारी से भारत जंग जीत पाएगा. उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है, स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस संकट की घड़ी में लोगों से घरों में रहने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई राहत कोष में सहायता राशि दे सकते हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर सकते हैं. जिसके बाद से कई सांसद और विधायक अपने मद से सहायता राशि दे रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- मंत्री आलमगीर आलम ने की अपील, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह

विधायक समरी लाल ने अपने विधायक मद से 10 लाख रुपये क्षेत्र की जनता के लिए देने की घोषणा की है. इसे लेकर उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखा है और कहा है कि कांके विधानसभा क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर और खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

विधायक समरी लाल ने कहा कि इस आपात की स्थिति को देखते हुए अपने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अनाज देने का काम किया जा रहा है, साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया और जिला पार्षद से भी अनुरोध किया गया है, कि आप अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को देखें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी गरीब को अनाज के लिए कोई भी दिक्कत नहीं होगी, जन वितरण प्रणाली के तहत सभी को निर्देश दिया गया है कि गरीब के पास कार्ड हो या फिर नहीं हो उसे अनाज मिलेगी. आपको बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए विधायक सीपी सिंह ने भी 25 लाख रुपये राहत कोष में जमा किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.