रांची: लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने पर विधायक प्रदीप यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव अब फिर से गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक की आवाज बनेंगे. दुआ करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर सक्रिय भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के लिए खुशखबरी, झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत
देश के लोगों में खुशी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि ये तो होना ही था. थोड़ा बिलंब हुआ है, लेकिन अदालत के इस निर्णय से बेहद खुशी हुई है. प्रदीप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीब, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज रहे हैं. इससे पूरे देश के लोगों में खुशी है.
जरुरतमंदों की आवाज हैं लालू
विधायक ने कहा कि वे दुआ करते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ होकर फिर से जरूरतमंदों की आवाज बनें. उनके बाहर आने से फिर से उन ताकतों को मजबूती मिलेगी, जो गरीब, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि वह भले ही अलग दल से हैं, लेकिन लालू हमेशा से पिछड़ों की आवाज रहे.