रांचीः झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को कठघरे में फिर से खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की. कहा उनकी सिक्योरिटी को हटा दिया गया है. उन्होंने 15 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है.
ये भी पढ़ेंः उंगली दिखाने की वजह से सदन में हंगामा, वेल में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के विधायक, कहा- नहीं चलेगी गुंडागर्दी
दरअसल ध्यानाकर्षण के दौरान लोबिन हेंब्रम ने सदन से अपनी सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं जल जंगल की लड़ाई हमेशा से लड़ता रहा हूं. हमारे जिले में अवैध माइनिंग हो रही है. इसके खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसको लेकर मैंने डीजीपी और केंद्र को भी पत्र भेजा है, लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चिंता की बात है कि अवैध माइनिंग से जुड़े लोग घरों में घुसकर गोली मार दिया करते हैं. इसलिए मेरी जान को भी खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद मेरी सुरक्षा हटा दी गई है. आप कस्टोडियन हैं, लिहाजा मुझे सुरक्षा दिलाएं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तो वह केंद्र के पास जाएंगे.
आपको बता दें कि मानसून सत्र के दौरान लोबिन हेंब्रम बेहद आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने पेसा नियमावली को लेकर भी अपनी सरकार को घेरा था. साथ ही सदन के बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा था. अब उन्होंने अपनी जान माल को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने भाजपा विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर सुरक्षा नहीं मिली तो वह केंद्र के पास जाएंगे. इस पर स्पीकर ने मामले को देखने के लिए कहा.