रांचीः जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के सुख-दुख में खड़े नजर आते हैं. ऐसे में मौके-बे-मौके नेता लोगों के साथ नजर आते हैं. ऐसे ही एक विधायक की संवेदनशीलता राजधानी में देखने को मिली. उन्होंने सड़क हादसे में घायल युवकों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
इसे भी पढ़ें- मंत्री ने दिया मानवता का परिचय: रामेश्वर उरांव ने सड़क हादसे में जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाने में की मदद
क्या हुई घटनाः राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बाइक और साइकिल सवार में टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. इसी बीच विधानसभा जाने के क्रम में विधायक राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, नमन विक्सल की नजर सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों पर पड़ी. उन लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ियों को रुकवाया और घायलों की मदद करने मौके पर पहुंच गए. बाइक सवार के सिर और अंगूठे में चोट लगी थी, जिस वजह से वह सड़क से उठ नहीं पा रहा था. लेकिन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छयप और नमन विक्सल ने दोनों घायल को उठाया और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया.
सड़क हादसे में जख्मी लोगों की मदद की अपीलः इन घायलों को अस्पताल भेजने के बाद विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद अवश्य करनी चाहिए. कोई भी किसी भी काम से क्यों नहीं जा रहा हो लेकिन इंसानियत के नाते लोगों की जान बचाना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेज गति से गाड़ी चलाती है और मोटरसाइकिल के साथ स्टंट करते हैं जो सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है.
विधायक नमन विक्सल कोंगारी ने जानकारी देते हुए बताया सड़क हादसे से हर साल देश में हजारों लोगों की मौत हो जाती है. कई बार घायलों को समय पर मदद नहीं मिलने के कारण वो अपनी जान गंवा देते हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति सड़क पर घायल दिखे तो उनकी तुरंत मदद करनी चाहिए, जिससे घायल को समुचित इलाज मिल सके और उसकी जान बच सके.
युवाओं से ट्रैफिक नियम पालन की अपीलः विधायक राजेश कच्छप ने बताया कि जब तक युवा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक सड़क हादसों पर नियंत्रण पाना मुश्किल है. उन्होंने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसे में घायलों की मदद करनी चाहिए, कई बार लोग पुलिस या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मदद करने से पीछे हट जाते हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी घायल की मदद करने के लिए किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है.
लोगों ने की विधायकों की प्रशंसाः जगन्नाथ मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में घायलों की मदद करते दिखे विधायकों को देख आम लोग भी घायल की मदद करने पहुंचने लगे, जिससे घायलों को काफी राहत मिली. तीनों विधायक के इस तरह से सड़क पर उतर कर घायलों की मदद करते देख लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की और लोगों के बीच एक बेहतर भी संदेश दिया.