रांची: बीजेपी सरकार में मंत्री रहे सीपी सिंह और अमर बाउरी ने सरकार की तरफ से सदन में सोमवार को पेश किए गए श्वेत पत्र पर महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस बाबत सीपी सिंह ने कहा कि श्वेत पत्र महज एक सफेद कागज है, उन्होंने कहा कि उसके अंदर बस वही है जैसे 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'. वहीं दूसरे पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि वह श्वेत पत्र जारी करेगी, उसी क्रम में सरकार का यह कदम है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच में श्वेत पत्र जारी कर सरकार अपना काम कर रही है.
मिलकर पूरी करनी है योजनाएं
अमर बाउरी ने कहा कि मंगलवार को बजट आने वाला है, सरकार को यह सोचना चाहिए कि आने वाला बजट ऐसा हो जिसमें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को मिलकर पूरा किया जाए. वहीं सीपी सिंह ने राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि स्वाभाविक रूप से झारखंड से 2 सदस्य चुनकर राज्यसभा जाएंगे. उनमें से एक सत्ता पक्ष का होगा, वहीं दूसरा विपक्ष का होगा.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को घोषित करें नेता प्रतिपक्ष, नहीं तो कार्यवाही रहेगी बाधित: अनंत ओझा
26 मार्च को राज्यसभा चुनाव
सीपी सिंह ने कहा कि इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. रही बात अब वोट हासिल करने की तो वह पहले से ही तय है कि से कौन वोट देगा.बता दें कि 26 मार्च को प्रदेश के 2 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. जिन दो राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें राजद के प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नथवाणी शामिल हैं.