ETV Bharat / state

Budget Session: रांची की सड़कें गड्ढों में हो गई हैं तब्दील, अधूरा जवाब मिलने पर सीपी सिंह ने सरकार को घेरा

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान रांची में खराब होती सड़क का मामला उठा. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए रांची की सड़कों को खोदा जा रहा है. लेकिन बाद में उसकी ठीक से मरम्मत नहीं की जा रही है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 2:13 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के नगर निगम क्षेत्र में तेजी से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. साथ ही सीवरेज ड्रेनेज के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई जा रही है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस सवाल को उठाया और कहा कि इसके लिए राजधानी की तमाम सड़कें खोद दी गई हैं. लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है. पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने के बाद कुछ जगह पर मरम्मत की गई है लेकिन उसके बाद फिर सीवरेज ड्रेनेज के लिए गड्ढा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, नियोजन नीति पर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन

प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यह काम संवेदकों के जरिए कराया जा रहा है और उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत भी करनी है. उन्होंने कहा कि 15 मई तक इस काम को पूरा करना है. अगर कहीं अनदेखी हुई है तो उसको चेक कराया जाएगा. सीपी सिंह ने कहा कि उनका सवाल ना सिर्फ पेयजल पाइप लाइन से जुड़ा था बल्कि सीवरेज ड्रेनेज पाइप लाइन से भी जुड़ा था. जिसको लेकर कोई जवाब नहीं मिला है.

प्रभारी मंत्री की तरफ से सही जवाब नहीं मिलने पर स्पीकर ने हस्तक्षेप किया और उन्हें प्रश्न समझाया. तब प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीवरेज ड्रेनेज की पाइप बिछाने के बाद कहीं रोड मरम्मत नहीं हो रही है तो उसको दिखवाया जाएगा. इस पर सीपी सिंह ने आग्रह किया कि अधिकारियों ने लापरवाही के साथ जवाब दिया है. लिहाजा मंत्री को संचिका पर इस बात का जिक्र करना चाहिए कि सीवरेज ड्रेनेज से जुड़े सवाल का जवाब नहीं मिला है.

रांचीः राजधानी रांची के नगर निगम क्षेत्र में तेजी से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. साथ ही सीवरेज ड्रेनेज के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाई जा रही है. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस सवाल को उठाया और कहा कि इसके लिए राजधानी की तमाम सड़कें खोद दी गई हैं. लेकिन उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है. पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने के बाद कुछ जगह पर मरम्मत की गई है लेकिन उसके बाद फिर सीवरेज ड्रेनेज के लिए गड्ढा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Budget Session: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, नियोजन नीति पर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन

प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि यह काम संवेदकों के जरिए कराया जा रहा है और उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत भी करनी है. उन्होंने कहा कि 15 मई तक इस काम को पूरा करना है. अगर कहीं अनदेखी हुई है तो उसको चेक कराया जाएगा. सीपी सिंह ने कहा कि उनका सवाल ना सिर्फ पेयजल पाइप लाइन से जुड़ा था बल्कि सीवरेज ड्रेनेज पाइप लाइन से भी जुड़ा था. जिसको लेकर कोई जवाब नहीं मिला है.

प्रभारी मंत्री की तरफ से सही जवाब नहीं मिलने पर स्पीकर ने हस्तक्षेप किया और उन्हें प्रश्न समझाया. तब प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीवरेज ड्रेनेज की पाइप बिछाने के बाद कहीं रोड मरम्मत नहीं हो रही है तो उसको दिखवाया जाएगा. इस पर सीपी सिंह ने आग्रह किया कि अधिकारियों ने लापरवाही के साथ जवाब दिया है. लिहाजा मंत्री को संचिका पर इस बात का जिक्र करना चाहिए कि सीवरेज ड्रेनेज से जुड़े सवाल का जवाब नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.