रांचीः राजधानी रांची में ठंड बढ़ते ही विधायक को गरीबों की याद आने लगी और अनोखे तरीके से कंबल वितरण करने लगे. रांची विधायक सीपी सिंह की ओर से कंबल वितरण अलग तरीके से किया जा रहा है. स्थानीय कार्यकर्ता पहले अपने इलाके के जरुरतमंदों की सूची तैयार करते हैं. सूची तैयार होने के बाद आधार कार्ड से उनकी पहचान की जाती है. इसके साथ ही कार्यकर्ता जरुरतमंदों के घर जाकर भी पहचान करते हैं. इसके बाद उन्हें विधायक आवास से कुपन निर्गत कर कंबल दी जाती है.
यह भी पढ़ेंःठंड में नई सरकार ने दी लोगों को राहत, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
कोरोना संकट के बीच कड़ाके की ठंड से आम जनमानस परेशान है. ठंड से परेशान गरीबों को राहत पहुंचाने में जहां सरकारी महकमा लगा हुआ है. वहीं इन दिनों रांची विधायक सीपी सिंह भी जुटे हुए हैं. राजधानी के विभिन्न हिस्सों में अब तक 900 कंबल बांट चुके बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने मंगलवार को पिस्का मोड़ स्थित शाहदेव नगर में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.
कंबल वितरण के समय कुपन लेकर जरूरतमंद लोग निर्धारित स्थल पर पहुंचे तो सीपी सिंह के हाथों कंबल दी जाती है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गरीबों में भी अत्यंत गरीब हैं, उन्हें चिन्हित कर कंबल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक राजधानी के चुटिया, अपर बाजार, रातू रोड आदि इलाके में कंबल वितरित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 1500 कंबल बांटने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 900 कंबल जरुरतमंदों के बीच बांट चुके हैं. वहीं जिन जरूरतमंद लोगों को शरीर ढकने के लिए कंबल मिला, वह काफी खुश दिखे. 75 वर्षीय परमेश्वर सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में ठंड काफी बढ़ गया है. इससे काफी परेशान थे. कंबल मिल जाने से बड़ी राहत मिली है.