ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की ने डीआरएम को लिखा पत्र, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का किया आग्रह - रांची डिवीजन के डीआरएम को पत्र

मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखा है. उन्होंने रेलवे से झारखंड के खिलाड़ियों को फ्री-कोचिंग संस्थान की व्यवस्था कर सुविधा देने की मांग की है.

MLA Bandhu Tirkey wrote a letter to DRM in ranchi
विधायक का डीआरएम को पत्र
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:05 PM IST

रांची: जिले के मांडर विधायक बंधु तिर्की ने दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखकर झारखंड प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि भारतीय रेलवे के ओर से प्रारंभ से ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में भारतीय रेल को झारखंड के खिलाड़ियों की और मदद की कोशिश करनी चाहिए.

गुमला, रांची, लोहरदगा में प्रशिक्षण की व्यवस्था करें

बंधु तिर्की ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड राज्य के युवाओं में खेल की नैसर्गिक प्रतिभा है, झारखंड की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल अपनी पहचान बनाई है, बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आदिवासी बहुल जिले गुमला, रांची, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभरे हैं और संबंधित जिला के कई खिलाड़ी अपनी सेवा भारतीय रेलवे को दे रहे हैं. खेल की संभावना को देखते हुए इन जिलों में रेलवे के ओर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रयास प्रारंभ किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:- नशे के खिलाफ राज्यभर में चल रहा अभियान, अब जारी हुआ वट्सअप नंबर, दे सकते है आम लोग भी सूचना

विधायक ने कहा है कि खिलाड़ियों के लिए फ्री-कोचिंग संस्थान की व्यवस्था रेलवे खेल संघ से जुड़े विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों से विचार विमर्श कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाए, ताकि झारखंड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से प्रतिभाओं की खोज की जा सके, प्रतिभाओं को ढूंढकर उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशा जा सके.

रांची: जिले के मांडर विधायक बंधु तिर्की ने दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखकर झारखंड प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि भारतीय रेलवे के ओर से प्रारंभ से ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में भारतीय रेल को झारखंड के खिलाड़ियों की और मदद की कोशिश करनी चाहिए.

गुमला, रांची, लोहरदगा में प्रशिक्षण की व्यवस्था करें

बंधु तिर्की ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड राज्य के युवाओं में खेल की नैसर्गिक प्रतिभा है, झारखंड की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल अपनी पहचान बनाई है, बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आदिवासी बहुल जिले गुमला, रांची, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभरे हैं और संबंधित जिला के कई खिलाड़ी अपनी सेवा भारतीय रेलवे को दे रहे हैं. खेल की संभावना को देखते हुए इन जिलों में रेलवे के ओर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रयास प्रारंभ किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:- नशे के खिलाफ राज्यभर में चल रहा अभियान, अब जारी हुआ वट्सअप नंबर, दे सकते है आम लोग भी सूचना

विधायक ने कहा है कि खिलाड़ियों के लिए फ्री-कोचिंग संस्थान की व्यवस्था रेलवे खेल संघ से जुड़े विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों से विचार विमर्श कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाए, ताकि झारखंड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से प्रतिभाओं की खोज की जा सके, प्रतिभाओं को ढूंढकर उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.