ETV Bharat / state

आदिवासियों को मिल सकता है सरना धर्म कोड की सौगात, बंधु तिर्की ने कहा- मुख्यमंत्री से मिला है आश्वासन - विधायक बंधु तिर्की

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में सरना धर्म कोड लागू होने की संभावना बढ़ गई है. मुख्यमंत्री ने इस बाबत उन्हें आश्वासन दिया है. झारखंड सरकार जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजेगी.

MLA Bandhu Tirkey
MLA Bandhu Tirkey
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:35 PM IST

रांची: झारखंड के आदिवासी लगातार सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मुखर होकर सड़कों पर उतरते नजर आए हैं. सड़क से लेकर सदन तक आदिवासियों की इस प्रमुख मांगों पर आवाज उठती रही है, तो कई सामाजिक संगठन के द्वारा भी सरनाा धर्म कोड की मांग की जाती रही है. मंडार विधायक विधानसभा के बंधु तिर्की ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है उनसे सकारात्मक आश्वासन मिला है.

विधायक बंधु तिर्की
मांडर विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरना कोड को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है, इससे पहले भी इस मुद्दे को मैंने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में डाला था, लेकिन उस दिन सदन नहीं चला, उसके बाद मैंने पुनः मुख्यमंत्री को लिखित रूप से दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना कोड के मुद्दों पर गंभीरता और सहानुभूति पूर्ण आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के प्रमुख जानकारों के साथ और कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठकर इस पर एक प्रारूप तैयार किया जाएगा और प्रारूप तैयार होने के बाद इसको पूरे सदन में रखा जाएगा उसके बाद सदन में पारित कर के भारत सरकार को भेजा जाएगा. आदिवासियों के सरना धर्म कोड को लेकर लगातार मांग की जा रही है. निश्चित रूप से कहीं ना कहीं सरहुल तक झारखंडवासियों को यह सौगात मिलने की उम्मीद है. ऐसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है.

रांची: झारखंड के आदिवासी लगातार सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मुखर होकर सड़कों पर उतरते नजर आए हैं. सड़क से लेकर सदन तक आदिवासियों की इस प्रमुख मांगों पर आवाज उठती रही है, तो कई सामाजिक संगठन के द्वारा भी सरनाा धर्म कोड की मांग की जाती रही है. मंडार विधायक विधानसभा के बंधु तिर्की ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है उनसे सकारात्मक आश्वासन मिला है.

विधायक बंधु तिर्की
मांडर विधानसभा के विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सरना कोड को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है, इससे पहले भी इस मुद्दे को मैंने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में डाला था, लेकिन उस दिन सदन नहीं चला, उसके बाद मैंने पुनः मुख्यमंत्री को लिखित रूप से दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना कोड के मुद्दों पर गंभीरता और सहानुभूति पूर्ण आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के प्रमुख जानकारों के साथ और कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठकर इस पर एक प्रारूप तैयार किया जाएगा और प्रारूप तैयार होने के बाद इसको पूरे सदन में रखा जाएगा उसके बाद सदन में पारित कर के भारत सरकार को भेजा जाएगा. आदिवासियों के सरना धर्म कोड को लेकर लगातार मांग की जा रही है. निश्चित रूप से कहीं ना कहीं सरहुल तक झारखंडवासियों को यह सौगात मिलने की उम्मीद है. ऐसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है.
Last Updated : Mar 5, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.