रांची: कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मांडर विधायक बंधु तिर्की की ओर से कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया. मोरहाबादी के आवासीय कार्यालय से विधायक बंधु तिर्की ने हरी झंडी दिखा कर जागरुकता रथ रवाना किया. लोगों को जागरूक करने के लिए विधायक बंधु तिर्की ने अपनी आवाज में जागरुकता संदेश को रिकॉर्ड कराया ताकि लोग इनकी बात को मान सके.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नहीं बढ़ रहा कोरोना वैक्सीनेशन! शनिवार को लक्ष्य का 49% ही हुआ टीकाकरण
मांडर विधानसभा के पांच प्रखंड में जागरुकता रथ
इस दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की भारी कमी है. संक्रमण काल में भी वो लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. इस दौरान उन्होंने देखा कि ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजारों में जागरुकता की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है. अधिकतर लोग बिना मास्क के ही दिखाई देते हैं. वैक्सीनेशन को लेकर भी उनके बीच कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. लोग वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. कहीं-कहीं तो ग्रामीण जांच करने पहुंची सहिया दीदी और एएनएम के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं. इन्हीं सभी कारणों से मांडर विधानसभा के पांचों प्रखंड चान्हो, लापुंग, बेड़ो, इटकी और मांडर में एक-एक रथ चलाया जा रहा है.
क्या बोले विधायक बंधु तिर्की
विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि कोरोना जागरूकता संबंधित पंपलेट, सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध रहेंगे और गांव-गांव जाकर ये रथ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर है और हर स्तर से प्रयास कर रही है. 18 साल से ऊपर के जितने भी लोग हैं उनको वैक्सीन देना है. क्योंकि टीका लेने से ही कोरोना हारेगा और झारखंड जीतेगा.