रांची: राजधानी के बेड़ो स्थित आवास में पद्मश्री सिमोन उरांव से विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुलाकात की. उनके पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए उन्हें 50 हजार नगद देने और उनके पोती की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की. इसके साथ ही बाहर में दाई का काम कर रहें दोनों पोतियों को वापस बुलाने का आग्रह भी किया.
सक्सेश स्टोरी
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पद्मश्री सिमोन उरांव झारखंड ही नहीं, बल्कि पुरे देश के धरोहर हैं. इनके सम्मान में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि आज तक इनका सक्सेश स्टोरी पढ़ते और देखते आए हैं. पहली बार पारिवारिक परिस्थिति पढ़ा हूं और पढ़कर मन दुखी हुआ. पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण इनकी पोती अंजली की पढ़ाई छुट गई है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उसका बीएड में नामांकन भी कराएंगे और आगे की पढ़ाई में सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें-J&K की दमदार बल्लेबाजी, हार से बचने के लिए झारखंड को 79 रनों की जरूरत
अवार्डों और प्रशस्त्री पत्रों का अवलोकन
पद्मश्री सिमोन उरांव की दो पोतियां बंगलोर और दिल्ली में दाई का काम रही हैं. पूर्व मंत्री ने उन दोनों को वापस बुलाने का आग्रह किया और कहा कि उनके इच्छा के अनुरूप सहयोग करूंगा. उन्होंने कहा की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर वह पद्मश्री के इस परिवार के स्थिती से अवगत कराउंगा. मुख्यमंत्री जरूर इस मामले में संज्ञान लेंगे. इस दौरान तिर्की ने पद्मश्री सिमोन उरांव के अवार्डों और प्रशस्त्री पत्रों का अवलोकन किया.