ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, गैरमजरूआ जमीन के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की शिकायत की - झारखंड सीएम न्यूज

रांची में विधायक बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और लातेहार, खूंटी जिले में भू-माफियाओं और सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेज में फेरबदल के मामले की शिकायत की, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव केके सोन को जांच के आदेश दिए हैं.

mla-bandhu-tirkey-met-cm-hemant-in-ranchi
बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत से की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:24 PM IST

रांची: मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लातेहार, खूंटी जिले में भू-माफियाओं और सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेज में फेरबदल के मामले को लेकर दस्तावेज सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए रैयती और गैरमजरूआ भूमि का बंदरबांट किए गए 16 मामलों का दस्तावेज भी सीएम को सौंपा है. बंधु तिर्की के शिकायत पर मुख्यमंत्री ने भी तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव केके सोन को अपने कार्यालय में बुलाकर सभी मामलों के जांच के आदेश दे दिए हैं.


इसे भी पढे़ं:- प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

मांडर विधायक बंधु तिर्की लगातार आदिवासियों की जमीन गलत तरीके से दूसरे के नाम पर किए जाने के खिलाफ आंदोलन करते आए हैं, साथ ही लगातार भू-माफियाओं और अंचलकर्मियों की मिलीभगत से रैयतों और गैरमजूरवा जमीन के कागजात से छेड़छाड़ के मामलों को उजागर किया है और आगे भी आंदोलन किए जाने की रणनीति तैयार की है.

रांची: मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लातेहार, खूंटी जिले में भू-माफियाओं और सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेज में फेरबदल के मामले को लेकर दस्तावेज सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए रैयती और गैरमजरूआ भूमि का बंदरबांट किए गए 16 मामलों का दस्तावेज भी सीएम को सौंपा है. बंधु तिर्की के शिकायत पर मुख्यमंत्री ने भी तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव केके सोन को अपने कार्यालय में बुलाकर सभी मामलों के जांच के आदेश दे दिए हैं.


इसे भी पढे़ं:- प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

मांडर विधायक बंधु तिर्की लगातार आदिवासियों की जमीन गलत तरीके से दूसरे के नाम पर किए जाने के खिलाफ आंदोलन करते आए हैं, साथ ही लगातार भू-माफियाओं और अंचलकर्मियों की मिलीभगत से रैयतों और गैरमजूरवा जमीन के कागजात से छेड़छाड़ के मामलों को उजागर किया है और आगे भी आंदोलन किए जाने की रणनीति तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.