ETV Bharat / state

रांची: विधायक बंधु तिर्की ने डॉक्टर और पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - मांडर विधायक बंधु तिर्की ने डॉक्टर और पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर विधायक बंधु तिर्की पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनकी समस्या को सुना.

रांची: विधायक बंधु तिर्की ने डॉक्टर और पदाधिकारियों के साथ की बैठक
mla-bandhu-tirkey-held-meeting-with-doctors-and-officials-in-ranchi
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:24 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छह डॉक्टरों को कोविड-19 अस्पताल में प्रतिनियुक्त के बाद डॉक्टरों की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने डॉक्टर और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पदाधिकारी और डॉक्टरों की समस्या को सुना.

देखें पूरी खबर

नाराज दिखे विधायक

बैठक के दौरान तुको उपकेंद्र के डॉ अनन्या प्रिया की अनुपस्थित थी. इसे लेकर विधायक नाराज भी हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तत्काल समाधान के लिए सिविल सर्जन को तुको उपकेंद्र के डॉ अनन्या प्रिया को हटाए जाने को लेकर पत्र प्रेषित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह विभाग के सचिव से मिलेंगे और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे, साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक कर अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि मोददसिर हक ने कहा कि जो डॉक्टर हमेशा उपकेंद्र में अनुपस्थित रहे हैं. प्रभारी का सहयोग नहीं किए हैं. ऐसे डॉक्टर और कर्मियों को बने रहने का औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा. बैठक में बीडीओ विजय कुमार सोनी, अंचलाधिकारी अमृता खाखा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता प्रसाद, डॉ सागर तिर्की, डॉ कसुम लता, डॉ मुसर्रत, प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, प्रधान सहायक पुरुषोत्तम यादव और मीडिया प्रभारी मीर मुस्लिम सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छह डॉक्टरों को कोविड-19 अस्पताल में प्रतिनियुक्त के बाद डॉक्टरों की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने डॉक्टर और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और पदाधिकारी और डॉक्टरों की समस्या को सुना.

देखें पूरी खबर

नाराज दिखे विधायक

बैठक के दौरान तुको उपकेंद्र के डॉ अनन्या प्रिया की अनुपस्थित थी. इसे लेकर विधायक नाराज भी हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तत्काल समाधान के लिए सिविल सर्जन को तुको उपकेंद्र के डॉ अनन्या प्रिया को हटाए जाने को लेकर पत्र प्रेषित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह विभाग के सचिव से मिलेंगे और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे, साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक कर अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि मोददसिर हक ने कहा कि जो डॉक्टर हमेशा उपकेंद्र में अनुपस्थित रहे हैं. प्रभारी का सहयोग नहीं किए हैं. ऐसे डॉक्टर और कर्मियों को बने रहने का औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा. बैठक में बीडीओ विजय कुमार सोनी, अंचलाधिकारी अमृता खाखा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता प्रसाद, डॉ सागर तिर्की, डॉ कसुम लता, डॉ मुसर्रत, प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, प्रधान सहायक पुरुषोत्तम यादव और मीडिया प्रभारी मीर मुस्लिम सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.