रांची: बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के तेवर को देखते हुए सदन का सुचारू चलना मुश्किल दिख रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा है बाबूलाल मरांडी को भाजपा के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष चुना है लेकिन स्पीकर इस मामले को लटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्पीकर को अगर लगता है कि यह दल बदल के दायरे में आता है तो उन्हें इस पर अपना फैसला सुनाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो विपक्ष सदन की कार्यवाही का विरोध करेगा.
भाजपा विधायकों ने बाबूलाल को चुना अपना नेता
राजमहल से बीजेपी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब कैप्टन ही नहीं रहेगा हमारा तो सदन कैसे चलेगा. ओझा ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने बाबूलाल को अपना नेता चुन लिया है. तो सरकार बाबूलाल मरांडी जी को सदन में नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं मान रहा है.
ये भी पढ़ें- निडर होकर काम करें डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षा देना सरकार का पहला कर्तव्य: बन्ना गुप्ता
नहीं होने देंगे लोकतंत्र की हत्या
विधायक अनंत ओझा ने आगे कहा कि जब तक बाबूलाल मरांडी को सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं घोषित करेंगे, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.