ETV Bharat / state

Mithila Mahotsav 2023: रांची में तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव की तैयारियां पूरी, इस साल का अक्षर सम्मान मिलेगा महेंद्र मलंगिया को - झारखंड न्यूज

रांची में मिथिला महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रांची के हरमू मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मिथिला के कवियों और कलाकारों का जुटान होगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-April-2023/jh-ran-03-mithila-manch-7209874_07042023175158_0704f_1680870118_1084.jpg
Mithila Mahotsav Will Organized In Ranchi
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:07 PM IST

रांची: सुपरिचित नाटककार, रंग निर्देशक और मैलोरंग के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मलंगिया को इस वर्ष अक्षर सम्मान दिया जाएगा. झारखंड मिथिला मंच ने इसकी घोषणा शुक्रवार को रांची स्थित हरमू कार्यालय में की है. महेंद्र मलंगिया मैथिली के जाने-माने रंग निर्देशक, नाटककार और रिसर्च स्कॉलर हैं. मैथिली में इनकी 13 नाटक, 19 एकांकी, 14 नौकर और करीब एक दर्जन से अधिक रेडियो नाटक प्रकाशित हो चुकी है. इन्हें भारत सरकार से सीनियर फैलोशिप और इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट नेपाल से सम्मान मिलने के साथ-साथ प्रबोध साहित्य सम्मान भी मिल चुका है.

ये भी पढे़ं-राहत की खबर: कांके डैम में 200 दिनों के लिए है पर्याप्त पानी, रांची में नहीं होगा जल संकट

मैथिली और मिथिला के लिए समर्पित रहे हैं महेंद्रः 20 जनवरी 1946 को मधुबनी जिला के मलानिया गांव में जन्म लेने वाले महेंद्र मलंगिया मैथिली और मिथिला के लिए समर्पित रहे हैं. इनकी कीर्ति को देखते हुए झारखंड मिथिला मंच ने इस साल का अक्षर सम्मान 2023 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा करते हुए झारखंड मिथिला मंच के साहित्य समिति के सियाराम झा सरस ने कहा कि मिथिला महोत्सव के दौरान 15 अप्रैल को हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महेंद्र मलंगिया को 51 हजार नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

मिथिला महोत्सव के जरिए सांस्कृतिक महाकुंभ का होगा आयोजनः झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में 14, 15 और 16 अप्रैल को रांची के हरमू मैदान में विराट सांस्कृतिक महाकुंभ यानी मिथिला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए मिथिला की संस्कृति से लोगों को परिचय कराया जाएगा. मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र और समन्वय संतोष झा ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ध्रुपद गायक पंडित हरिनाथ झा, रंजना झा, माधव राय, नवोदित बाल कलाकार मास्टर स्वास्तिक भारद्वाज, पूनम मिश्रा, ज्योति मिश्रा सहित कई लोकगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति की दिखेगी झलकः इस मौके पर मिथिला की लोक नृत्य झरनी, झिझिया, सलहेस जैसे लोक नृत्य और संस्कार गीत से हरमू मैदान सुसज्जित होगा. मिथिला महोत्सव की शुरुआत 14 अप्रैल को होगी.

कवि गोष्ठी में कवियों का होगा जुटानः इस दौरान आयोजित कवि गोष्ठी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इस कवि गोष्ठी में जगदीश चंद्र ठाकुर, पटना के अनिल, दरभंगा के डॉ फूल चंद्र झा प्रवीण, मधुबनी के दीप नारायण झा, हजारीबाग के हितनाथ झा, दरभंगा के अमित पाठक, मधुबनी के कमलेश प्रेमेंद्र के अलावे स्थानीय कवि सियाराम झा सरस, कुमार मनीष अरविंद, डॉ कृष्ण मोहन झा, प्रीता अरविंद, दिवाकर झा, चेतना झा, डॉ आकांक्षा चौधरी, कल्याणी झा कनक, प्रतिभा मिश्र और सुषमा झा कविता पाठ करेंगे. इस अवसर पर संस्था के द्वारा मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन 15 अप्रैल को स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा.

रांची: सुपरिचित नाटककार, रंग निर्देशक और मैलोरंग के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मलंगिया को इस वर्ष अक्षर सम्मान दिया जाएगा. झारखंड मिथिला मंच ने इसकी घोषणा शुक्रवार को रांची स्थित हरमू कार्यालय में की है. महेंद्र मलंगिया मैथिली के जाने-माने रंग निर्देशक, नाटककार और रिसर्च स्कॉलर हैं. मैथिली में इनकी 13 नाटक, 19 एकांकी, 14 नौकर और करीब एक दर्जन से अधिक रेडियो नाटक प्रकाशित हो चुकी है. इन्हें भारत सरकार से सीनियर फैलोशिप और इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट नेपाल से सम्मान मिलने के साथ-साथ प्रबोध साहित्य सम्मान भी मिल चुका है.

ये भी पढे़ं-राहत की खबर: कांके डैम में 200 दिनों के लिए है पर्याप्त पानी, रांची में नहीं होगा जल संकट

मैथिली और मिथिला के लिए समर्पित रहे हैं महेंद्रः 20 जनवरी 1946 को मधुबनी जिला के मलानिया गांव में जन्म लेने वाले महेंद्र मलंगिया मैथिली और मिथिला के लिए समर्पित रहे हैं. इनकी कीर्ति को देखते हुए झारखंड मिथिला मंच ने इस साल का अक्षर सम्मान 2023 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा करते हुए झारखंड मिथिला मंच के साहित्य समिति के सियाराम झा सरस ने कहा कि मिथिला महोत्सव के दौरान 15 अप्रैल को हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महेंद्र मलंगिया को 51 हजार नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

मिथिला महोत्सव के जरिए सांस्कृतिक महाकुंभ का होगा आयोजनः झारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में 14, 15 और 16 अप्रैल को रांची के हरमू मैदान में विराट सांस्कृतिक महाकुंभ यानी मिथिला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए मिथिला की संस्कृति से लोगों को परिचय कराया जाएगा. मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र और समन्वय संतोष झा ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ध्रुपद गायक पंडित हरिनाथ झा, रंजना झा, माधव राय, नवोदित बाल कलाकार मास्टर स्वास्तिक भारद्वाज, पूनम मिश्रा, ज्योति मिश्रा सहित कई लोकगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति की दिखेगी झलकः इस मौके पर मिथिला की लोक नृत्य झरनी, झिझिया, सलहेस जैसे लोक नृत्य और संस्कार गीत से हरमू मैदान सुसज्जित होगा. मिथिला महोत्सव की शुरुआत 14 अप्रैल को होगी.

कवि गोष्ठी में कवियों का होगा जुटानः इस दौरान आयोजित कवि गोष्ठी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इस कवि गोष्ठी में जगदीश चंद्र ठाकुर, पटना के अनिल, दरभंगा के डॉ फूल चंद्र झा प्रवीण, मधुबनी के दीप नारायण झा, हजारीबाग के हितनाथ झा, दरभंगा के अमित पाठक, मधुबनी के कमलेश प्रेमेंद्र के अलावे स्थानीय कवि सियाराम झा सरस, कुमार मनीष अरविंद, डॉ कृष्ण मोहन झा, प्रीता अरविंद, दिवाकर झा, चेतना झा, डॉ आकांक्षा चौधरी, कल्याणी झा कनक, प्रतिभा मिश्र और सुषमा झा कविता पाठ करेंगे. इस अवसर पर संस्था के द्वारा मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन 15 अप्रैल को स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.