ETV Bharat / state

रांची में तीन दिन से लापता युवक की हत्या, रिंग रोड पर मिला शव - ranchi deepak

रांची में तीन दिन से लापता दीपक नाम के युवक का शव तुपुदाना रिंग रोड से बरामद किया गया है. दीपक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है. शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

missing deepak body found in ranchi
रांची में तीन दिन से लापता दीपक का शव बरामद
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:19 PM IST

रांची: तुपुदाना इलाके में पिछले तीन दिन से गायब 30 साल के दीपक का शव रविवार की सुबह तुपुदाना रिंग रोड से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक दीपक 4 मार्च से अपने घर से गायब था. वो बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. बताते चलें कि दीपक की हत्या बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर की गई है. उसके पूरे शरीर पर जख्मों के निशान हैं. ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने दीपक को बड़े ही बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जामताड़ाः ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

तीन दिन से परेशान थे परिजन

दीपक के लापता होने पर परेशान परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उसकी तस्वीर जारी की थी. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई थी. अब रविवार को दीपक का शव बरामद होने से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- कोडरमाः हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, कुछ दिने पहले बच्चे का मिला था शव

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

मामले में अहम कड़ी पुलिस के हाथ लगी है. दरअसल, दीपक के शव के पास से ही उसकी बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि जिस जगह से शव बरामद किया गया, वहां शनिवार रात तक कोई शव नहीं पड़ा हुआ था. ग्रामीण अक्सर उस इलाके से आते-जाते रहते हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि दीपक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को रिंग रोड के पास लाकर फेंक दिया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस दीपक की कॉल डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि दीपक ने किन लोगों से संपर्क किया.

रांची: तुपुदाना इलाके में पिछले तीन दिन से गायब 30 साल के दीपक का शव रविवार की सुबह तुपुदाना रिंग रोड से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक दीपक 4 मार्च से अपने घर से गायब था. वो बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. बताते चलें कि दीपक की हत्या बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर की गई है. उसके पूरे शरीर पर जख्मों के निशान हैं. ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने दीपक को बड़े ही बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जामताड़ाः ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

तीन दिन से परेशान थे परिजन

दीपक के लापता होने पर परेशान परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उसकी तस्वीर जारी की थी. पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई थी. अब रविवार को दीपक का शव बरामद होने से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- कोडरमाः हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, कुछ दिने पहले बच्चे का मिला था शव

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

मामले में अहम कड़ी पुलिस के हाथ लगी है. दरअसल, दीपक के शव के पास से ही उसकी बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि जिस जगह से शव बरामद किया गया, वहां शनिवार रात तक कोई शव नहीं पड़ा हुआ था. ग्रामीण अक्सर उस इलाके से आते-जाते रहते हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि दीपक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके शव को रिंग रोड के पास लाकर फेंक दिया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस दीपक की कॉल डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि दीपक ने किन लोगों से संपर्क किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.