ETV Bharat / state

मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक, जानिए उन्हीं की जुबानी - कचरे पर कैटवॉक

सोशल मीडिया पर इन दिनों कचरे पर कैटवॉक करती एक मॉडल का वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है. यह कोई और नहीं मिस झारखंड सुरभि सिंह हैं. उनको कचरे पर कैटवॉक करने की जरूरत क्यों पड़ी, जानिए उन्हीं की जुबानी. मिस झारखंड सुरभि जल्द ही मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Miss Jharkhand surbhi singh
मिस झारखंड सुरभि का कैटवॉक
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 1:16 PM IST

रांचीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कचरे पर कैटवॉक करती एक मॉडल का वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है. यह कोई और नहीं मिस झारखंड सुरभि सिंह हैं, जिन्होंने रांची और प्रदेश के लोगों को अवेयर करने के लिए अलग तरीका अपनाया.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक

ये भी पढ़ें-कचरे के ढेर पर मॉडल को क्यों करना पड़ा कैट वॉक

हजारों टन कचरा डंप है झिरी में

मॉडल्स को फाइव स्टार होटल्स में रैम्प वॉक तो करते बहुत देखा होगा. लेकिन बीते दिनों राजधानी रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में हजारों टन कचरे के ढेर पर कैटवॉक कर मिस झारखंड ने ध्यान खींचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही वायरल हो गया. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने सुरभि से बात की तो उन्होंने इस पहल के पीछे के मकसद की विस्तार से जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

कचरे के पहाड़ पर कैटवॉक के साइड इफेक्ट

सुरभि ने बताया कि झिरी में हजारों टन कचरा पड़ा है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है. यहां से दुर्गंध उठती रहती है. लेकिन उसका निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे और समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में इस समस्या के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए प्रांजल की मदद से वहां फोटोशूट करने का हमने फैसला किया है. वहां पहुंचने पर स्मेल आ रही थी. बारिश होने के कारण कचरा गीला था, जिससे दिक्कत अधिक थी. फिर भी हमने वहां फोटोशूट किया. गंदगी के कारण वहां खड़े रहने के दौरान छोटे-छोटे कीड़े काट रहे थे. इससे मुझे डॉक्टर से सलाह भी लेनी पड़ी. कई दिन बाद मेरी स्किन एलर्जी की समस्या ठीक हुई.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
फोटोशूट करने वाले प्रांजल
Miss Jharkhand surbhi singh
सुरभि सिंह

पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करने पर और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं

सुरभि ने कहा कि फोटोशूट का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज न करें. कचरे को रिसाइकिल और रियूज करने के लिए सोचें, ताकि यह डंपिंग ग्राउंड में न पहुंचे और हमारे आसपास कचरे का ढेर न लगे. सुरभि ने पेनडेमिक को लेकर कहा कि हमने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हम बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करेंगे तो और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
फोटोशूट करने वाले प्रांजल
देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खास संदेश देने को मिस झारखंड ने कचरे के ढेर पर किया रैंप वॉक, जानिए वजह?

मिस टीन इंडिया में दिखेंगी सुरभि

झारखंड के लोहरदगा की रहने वाली सुरभि रांची के DAV हेहल से 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं. 16 साल की सुरभि के रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में कैटवॉक के बाद से इसका वीडियो वायरल हो रहा है. सुरभि ने बताया कि वह मिस झारखंड रह चुकी हैं और जल्द ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाली मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड को रिप्रजेंट करेंगी.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक
देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं फोटोशूट करने वाले प्रांजल

मॉडल सुरभि का कचरे पर फोटो शूट करने वाले फोटोग्राफर प्रांजल का कहना है कि झिरी डंपिंग यार्ड में फोटोशूट करना कठिन था. हमारा मकसद था लोगों का ध्यान खींचना कि रिंग रोड के पास कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. हमें क्लाइमेट चेंज को लेकर सचेत होना चाहिए और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पहल कराएं. अधिक कचरा न पैदा करें और चीजों को रिसाइकिल करने और रियूज करने के विषय में सोचें.

रांचीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कचरे पर कैटवॉक करती एक मॉडल का वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है. यह कोई और नहीं मिस झारखंड सुरभि सिंह हैं, जिन्होंने रांची और प्रदेश के लोगों को अवेयर करने के लिए अलग तरीका अपनाया.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक

ये भी पढ़ें-कचरे के ढेर पर मॉडल को क्यों करना पड़ा कैट वॉक

हजारों टन कचरा डंप है झिरी में

मॉडल्स को फाइव स्टार होटल्स में रैम्प वॉक तो करते बहुत देखा होगा. लेकिन बीते दिनों राजधानी रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में हजारों टन कचरे के ढेर पर कैटवॉक कर मिस झारखंड ने ध्यान खींचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही वायरल हो गया. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने सुरभि से बात की तो उन्होंने इस पहल के पीछे के मकसद की विस्तार से जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

कचरे के पहाड़ पर कैटवॉक के साइड इफेक्ट

सुरभि ने बताया कि झिरी में हजारों टन कचरा पड़ा है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है. यहां से दुर्गंध उठती रहती है. लेकिन उसका निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे और समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में इस समस्या के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए प्रांजल की मदद से वहां फोटोशूट करने का हमने फैसला किया है. वहां पहुंचने पर स्मेल आ रही थी. बारिश होने के कारण कचरा गीला था, जिससे दिक्कत अधिक थी. फिर भी हमने वहां फोटोशूट किया. गंदगी के कारण वहां खड़े रहने के दौरान छोटे-छोटे कीड़े काट रहे थे. इससे मुझे डॉक्टर से सलाह भी लेनी पड़ी. कई दिन बाद मेरी स्किन एलर्जी की समस्या ठीक हुई.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
फोटोशूट करने वाले प्रांजल
Miss Jharkhand surbhi singh
सुरभि सिंह

पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करने पर और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं

सुरभि ने कहा कि फोटोशूट का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज न करें. कचरे को रिसाइकिल और रियूज करने के लिए सोचें, ताकि यह डंपिंग ग्राउंड में न पहुंचे और हमारे आसपास कचरे का ढेर न लगे. सुरभि ने पेनडेमिक को लेकर कहा कि हमने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हम बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करेंगे तो और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
फोटोशूट करने वाले प्रांजल
देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खास संदेश देने को मिस झारखंड ने कचरे के ढेर पर किया रैंप वॉक, जानिए वजह?

मिस टीन इंडिया में दिखेंगी सुरभि

झारखंड के लोहरदगा की रहने वाली सुरभि रांची के DAV हेहल से 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं. 16 साल की सुरभि के रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में कैटवॉक के बाद से इसका वीडियो वायरल हो रहा है. सुरभि ने बताया कि वह मिस झारखंड रह चुकी हैं और जल्द ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाली मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड को रिप्रजेंट करेंगी.

Miss Jharkhand surbhi singh catwalk on garbage in ranchi
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक
देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं फोटोशूट करने वाले प्रांजल

मॉडल सुरभि का कचरे पर फोटो शूट करने वाले फोटोग्राफर प्रांजल का कहना है कि झिरी डंपिंग यार्ड में फोटोशूट करना कठिन था. हमारा मकसद था लोगों का ध्यान खींचना कि रिंग रोड के पास कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. हमें क्लाइमेट चेंज को लेकर सचेत होना चाहिए और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पहल कराएं. अधिक कचरा न पैदा करें और चीजों को रिसाइकिल करने और रियूज करने के विषय में सोचें.

Last Updated : Sep 1, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.