कांके: राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत काॅलोनी मोड़ पर शुक्रवार रात लगभग 8.30 बजे 15 वर्षीय नाबालिग अरबाज अंसारी की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में शादीशुदा महिला से छेड़खानी पड़ा महंगा, 3 दिन बाद मिली युवक की लाश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाशिम मार्केट का रहने वाला अमन अंसारी 4-5 युवकों के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था. इसी बीच अमन ने इस्माइल मिया के बेटे अरबाज की छाती पर चाबी से वार कर दिया. इसमें चाबी का नुकीला भाग अरबाज के दिल के सामने लग गया. अरबाज चाबी के वार से गिर गया. वारदात में घटनास्थल पर ही अरबाज की मौत हो गई. हालांकि आसपास के लोगों की मदद से अरबाज को कांके जेनरल हाॅस्पिटल ले जाया गया.जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मांडर का रहने वाला था अरबाज
ग्रामीणों ने बताया कि अरबाज कांके में वेटनरी रोड स्थित राजू के टायर पंक्चर दुकान में मजदूरी करता था. वह मांडर का रहने वाला था.फिलहाल वह राजू के मिल्लत काॅलोनी स्थित घर पर ही रहता था. वहीं आरोपी अमन अंसारी भी रहता था. अमन मूल रूप से कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू का रहने वाला था. फिलहाल वह हाशिम मार्केट के समीप किराये के मकान में रह रहा है.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजकर मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा इस वारदात में कौन-कौन से लोग शामिल थे. पुलिस इसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.