ETV Bharat / state

रांची से गायब नाबालिग बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद, अपहरणकर्ता हुआ फरार - एचईसी क्वार्टर को लेकर विवाद

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र से लापता लड़की को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद किया है. लड़की 10 दिनों से लापता थी. नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तब थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था.

Minor girl missing from Ranchi recovered from Muzaffarpur in Bihar
नाबालिग बरामद
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:28 PM IST

रांची: शहर के पंडरा ओपी क्षेत्र से 10 दिन से लापता नाबालिग लड़की को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे बिहार के मुजफ्फरपुर के शनिचरवा गांव से गुरुवार को बरामद किया है. गुरुवार देर शाम पुलिस उसे लेकर रांची आई. हालांकि नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी कुणाल यादव पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तब वे परेशान हो गए. दोस्त-परिजन कहीं से भी लड़की का पता नहीं मिलने पर 27 जनवरी को पंडरा थाने में परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने कुणाल यादव नाम के युवक पर अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. आरोपी कुणाल का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला.



पुलिस को परिजनों ने उपलब्ध करवाया वाहन
लापता नाबालिग को बरामद कराने के लिए बुधवार को परिजन और कई मोहल्लेवासी सिटी एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात किसी भी अधिकारी से नहीं हो पाई थी. परिजनों ने बताया कि जब वे पंडरा थाना पर नाबालिग को खोजने का दबाव बनाए, तो पुलिस ने उनसे कहा कि नाबालिग का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला है. गाड़ी अगर उपलब्ध करा देंगे तो टीम यहां से मुजफ्फरपुर चली जाएगी. इसके बाद नाबालिग की मां अपने मोहल्ले के मुखिया को मामले की जानकारी दी कि बेटी को खोजने के लिए पुलिस गाड़ी मांग रही है, जिसके बाद मुखिया समेत मोहल्ले के लोगों ने आपस में चंदा कर नाबालिग की मां को गाड़ी का पैसा दिया. इसके बाद नाबालिग की मां ने एक फरवरी को भाड़े पर गाड़ी लेकर पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर भेजा था.

इसे भी पढे़ं: अग्रवाल बंधु हत्याकांड: मुख्य आरोपी को अदालत से राहत, कोर्ट ने कुर्क सामान को रिलीज करने का दिया आदेश

एचईसी क्वार्टर को लेकर विवाद में फायरिंग
वहीं रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर स्थित दो क्वार्टर के लोगों के बीच पार्किंग को लेकर आपस में विवाद हो गया. बात इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दी. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सेक्टर फोर स्थित क्वार्टर संख्या 256 में रहने वाले रामनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह और क्वार्टर संख्या 257 के विद्यांजल रहते हैं. नीरज क्वार्टर के सामने की जगह पर कब्जा कर रहा था, जिसका विद्यांचल ने विरोध कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. बात इतना बढ़ गया कि नीरज ने हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय तक सारा मामला खत्म हो गया था. धुर्वा थानेदार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, घटना स्थल से कोई खोखा भी बरामद नहीं किया गया है, वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रांची: शहर के पंडरा ओपी क्षेत्र से 10 दिन से लापता नाबालिग लड़की को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे बिहार के मुजफ्फरपुर के शनिचरवा गांव से गुरुवार को बरामद किया है. गुरुवार देर शाम पुलिस उसे लेकर रांची आई. हालांकि नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी कुणाल यादव पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी, देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तब वे परेशान हो गए. दोस्त-परिजन कहीं से भी लड़की का पता नहीं मिलने पर 27 जनवरी को पंडरा थाने में परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने कुणाल यादव नाम के युवक पर अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. आरोपी कुणाल का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला.



पुलिस को परिजनों ने उपलब्ध करवाया वाहन
लापता नाबालिग को बरामद कराने के लिए बुधवार को परिजन और कई मोहल्लेवासी सिटी एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात किसी भी अधिकारी से नहीं हो पाई थी. परिजनों ने बताया कि जब वे पंडरा थाना पर नाबालिग को खोजने का दबाव बनाए, तो पुलिस ने उनसे कहा कि नाबालिग का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला है. गाड़ी अगर उपलब्ध करा देंगे तो टीम यहां से मुजफ्फरपुर चली जाएगी. इसके बाद नाबालिग की मां अपने मोहल्ले के मुखिया को मामले की जानकारी दी कि बेटी को खोजने के लिए पुलिस गाड़ी मांग रही है, जिसके बाद मुखिया समेत मोहल्ले के लोगों ने आपस में चंदा कर नाबालिग की मां को गाड़ी का पैसा दिया. इसके बाद नाबालिग की मां ने एक फरवरी को भाड़े पर गाड़ी लेकर पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर भेजा था.

इसे भी पढे़ं: अग्रवाल बंधु हत्याकांड: मुख्य आरोपी को अदालत से राहत, कोर्ट ने कुर्क सामान को रिलीज करने का दिया आदेश

एचईसी क्वार्टर को लेकर विवाद में फायरिंग
वहीं रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर स्थित दो क्वार्टर के लोगों के बीच पार्किंग को लेकर आपस में विवाद हो गया. बात इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर दी. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सेक्टर फोर स्थित क्वार्टर संख्या 256 में रहने वाले रामनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह और क्वार्टर संख्या 257 के विद्यांजल रहते हैं. नीरज क्वार्टर के सामने की जगह पर कब्जा कर रहा था, जिसका विद्यांचल ने विरोध कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. बात इतना बढ़ गया कि नीरज ने हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय तक सारा मामला खत्म हो गया था. धुर्वा थानेदार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, घटना स्थल से कोई खोखा भी बरामद नहीं किया गया है, वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.