रांचीः जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से एक नाबालिग छात्रा को अपहरण के 6 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जो तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव का रहने वाला है.
हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस
बुंडू के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि 6 नवंबर को करीब 11:00 बजे लड़की के पिता थाना पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के अपहरण की लिखित जानकारी दी. इस पर 2 टीम बनाकर अभियान शुरू किया गया और रांची में हुंडरू फॉल के रास्ते में आरोपी को धर दबोचा गया. लड़की को एक इंडिका कार से ले जाया जा रहा था, उस गाड़ी में आरोपी के अलावा तीन अन्य युवक भी थे जो फरार हो गए, सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक का नाम शहंशाह है, वह उसी स्कूल में पढ़ता है जहां लड़की पढ़ती है दोनों की जान पहचान पहले से थी. उन्होंने कहा कि लड़की का कहना है कि वह सुरक्षा से गई थी लेकिन इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि कहीं दबाव के कारण तो वह ऐसा नहीं कह रही है.
इसे भी पढ़ें- राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अफसर कर रहे खानापूर्ति, पुलिस मुख्यालय ने जताई नाराजगी
रांची-टाटा रोड घंटों रहा जाम
नाबालिग छात्रा के अपहरण की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. रंगामाटी के पास स्थानीय लोग एनएच पर आ गए और उसे जाम कर दिया. इसकी वजह से रोड के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जब छात्रा के बरामदगी की जानकारी मिली तब जाकर लोग सड़क से हटे. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि सड़क जाम करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.