ETV Bharat / state

झारखंड में सियासी हलचल के बीच बयानबाजी जारी, बाबूलाल के बयान पर मंत्री ने किया पलटवार - Jharkhand politics

Political turmoil in Jharkhand. झारखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच बयानबाजी जारी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एहसास है कि उन्होंने गलती की है, इसलिए उन्हें इसका भुगतना पड़ेगा. वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि विपक्ष का काम है साजिश रचना, सत्ताधरी दल इसे विफल करके रहेगा.

Political turmoil in Jharkhand
Political turmoil in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 3:16 PM IST

सियासी हलचल के बीच नेताओं के बयान

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एहसास हो गया है कि एक दिन उन्हें जेल जाना होगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ईडी के सात नोटिसों को नजरअंदाज कर घूम रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें डर है कि उन्होंने कुछ गलत किया है और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. सरफराज अहमद के इस्तीफे को इसी प्रकरण से जोड़ते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सब जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया. अगर हालात ऐसे बने तो वे किसी गैर विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर उपचुनाव के जरिये यह सीट जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

विपक्ष का काम है साजिश रचना-सत्यानंद भोक्ता: विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार किये जा रहे हमलों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता कहते हैं कि विपक्ष का काम साजिश रचना है. सत्ताधारी दल इसे विफल करके रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सरकार को किस तरह से लगातार अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है और सत्ता पक्ष भी लगातार उनकी साजिशों को नाकाम कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी और देखना होगा कि किस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होंगी.

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसी की मदद लेकर लगातार गैर भाजपा शासित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से लगातार सरकार गिरने की अफवाहें उड़ती रही हैं और हर बार हम विपक्ष की इस अफवाह का जवाब देने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सियासी हलचलः सत्तारूढ़ दल के विधायकों के रांची से बाहर जाने पर रोक

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सीएम हैं और वही रहेंगे

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों का मोबाइल बनेगा मुसीबत, ईडी करवाएगी फॉरेंसिक जांच

सियासी हलचल के बीच नेताओं के बयान

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एहसास हो गया है कि एक दिन उन्हें जेल जाना होगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ईडी के सात नोटिसों को नजरअंदाज कर घूम रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें डर है कि उन्होंने कुछ गलत किया है और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. सरफराज अहमद के इस्तीफे को इसी प्रकरण से जोड़ते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सब जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया. अगर हालात ऐसे बने तो वे किसी गैर विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर उपचुनाव के जरिये यह सीट जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

विपक्ष का काम है साजिश रचना-सत्यानंद भोक्ता: विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार किये जा रहे हमलों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता कहते हैं कि विपक्ष का काम साजिश रचना है. सत्ताधारी दल इसे विफल करके रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सरकार को किस तरह से लगातार अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है और सत्ता पक्ष भी लगातार उनकी साजिशों को नाकाम कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी और देखना होगा कि किस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होंगी.

मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसी की मदद लेकर लगातार गैर भाजपा शासित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से लगातार सरकार गिरने की अफवाहें उड़ती रही हैं और हर बार हम विपक्ष की इस अफवाह का जवाब देने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सियासी हलचलः सत्तारूढ़ दल के विधायकों के रांची से बाहर जाने पर रोक

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सीएम हैं और वही रहेंगे

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों का मोबाइल बनेगा मुसीबत, ईडी करवाएगी फॉरेंसिक जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.