रांचीः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में सेना भर्ती सेवा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने मोरहाबादी मैदान रांची में फीता काट कर किया. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गरीबों, दलितों, पिछड़ों की पार्टी है और गरीब का दर्द राजद ही समझ सकती है. इसी उद्देश्य से आज सेना में भर्ती के लिए आने वाले नौजवानों की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए इनके रहने,खाने और पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल
उद्घाटन के दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राजद हमेशा से गरीबों के साथ खड़ी रही है. इसीलिए नौजवानों के रहने, खाने और पेयजल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. वहीं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, प्रवक्ता अनीता यादव, सदाकत अंसारी, अंजल किशोर, कमलेश यादव, मो. गफर, शौकत अंसारी, मन्तोश यादव, धर्मेंद्र सिंह, राजू गोपे आदि मौजूद रहे.