रांचीः मंगलवार को प्रदेश में पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त मंत्री रामचंद्र सहिस ने जनता दरबार का आयोजन किया. हैरत की बात ये रही कि कार्यक्रम आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गयी. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम में बमुश्किल दर्जन भर लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.
इस बाबत जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करना कहीं से गलत नहीं है. सहिस ने कहा कि जनता और पार्टी ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. उनका मकसद जनता की समस्या को दूर करना है. वे कहीं भी दरबार लगाएं कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल जनता दरबार मुख्यमंत्री रघुवर दास भी लगाते रहे हैं, लेकिन उनका यह दरबार उनके कांके रोड स्थित आवास में लगाया जाता था. हालांकि बीजेपी मुख्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए मुख्यमंत्री शुरुआती दौर में बैठते थे.
दर्जन भर लोग पहुंचे अपनी-अपनी समस्या लेकर
इस मौके पर आजसू कार्यालय में फरियादियों से ज्यादा भीड़ आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की नजर आई. वहीं, पानी की समस्या को लेकर पहुंचे लोगों ने अलग-अलग इलाकों में डीप बोरिंग कराने और चापानल लगवाने की अपील की. सहिस ने कहा कि चापानल लगवाने के मामले में झारखंड का औसत, राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय औसत 140 परिवार पर एक चापनल का है. जबकि झारखंड में ये आंकड़ा 40 परिवार पर एक चापानल का है.
ये भी पढ़ें-हैकथॉन 2019 का ग्रैंड फिनाले, CM ने की शिरकत, कहा- युवा रोजगार देने वाले बने
हर मंगलवार को लगेगा सहिस का दरबार
वहीं, रामचंद्र सहिस ने कहा कि उनका ये जनता दरबार हर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित होगा. लोग अपनी-अपनी समस्याएं उनके पास रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके विभाग की समस्याओं की डील की जाएगी. दूसरे विभाग की समस्याएं भी लोग लेकर आ सकते हैं. जिसे वे संबंधित डिपार्टमेंट को फॉरवर्ड कर देंगे.