रांचीः बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव मंगलवार को रांची पहुंचे. जहां वह झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भले ही विपक्ष एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग कर रही हो, लेकिन यह तय तो चुनाव आयोग को ही करना है. बीजेपी की मांग निश्चित रूप से जायज है. राज्य में 5 चरणों में ही चुनाव कराया जाए, ताकि चुनाव सुरक्षित और बेहतर तरीके से हो सके. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बताया कि एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है और इसी तरह झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी के साथ देगी ताकि फिर से राज्य के विकास में गति आ सके.