रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कांके स्थित गोंदा डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वहां पर कई कमियां पाया. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव के मौजूद नहीं रहने पर नाराजगी भी जताई और कमियों को दूर करने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए.
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गोंदा डैम का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यहां पानी की कमी नहीं है. डैम में पानी की स्थिति ठीक है इससे लोगों की प्यास जरूर बुझेगी, लेकिन मंत्री ने डैम में मछली पालन किए जाने पर विभागीय अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मंत्री ने डैम के पार्क में एक फाउंटेन बनाने का भी निर्देश दिया ताकि आने वाले दिनों में बच्चे जब यहां घूमने आए तो उन्हें पानी को प्यूरीफाय करने का पूरा प्रोसेस देखने को मिले.
ये भी देखें- हजारीबाग में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 173
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डैम के किनारे अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताया और जल्द से जल्द डेम को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश दिया. हालांकि मंत्री ने कहा कि 80% अतिक्रमण मुक्त डैम हो चुका है लेकिन अभी भी 20% अतिक्रमण है इसे जल्द से जल्द हटाया जाएगा नहीं तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने कोई कार्ययोजना नहीं बनाया जिसका नतीजा है कि हटिया डैम से पानी की राशनिंग की जा रही है.