ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में झारखंड दिवस, मिथिलेश ठाकुर ने कहा- मील का पत्थर साबित होगी औद्योगिक नीति

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) में झारखंड पवेलियन में झारखंड दिवस (Jharkhand Day) उत्सव मनाया गया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की औद्योगिक नीति मील का पत्थर साबित होगी.

Jharkhand Day
Jharkhand Day
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: प्रगति मैदान झारखंड की संस्कृति का गवाह बना. भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में (Jharkhand Pavilion) झारखंड पवेलियन में झारखंड दिवस (Jharkhand Day) के मौके पर राज्य की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ें- Trade Fair 2021: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मनाया जाएगा झारखंड दिवस, टूरिज्म स्टॉल पर सिटी ऑफ फॉल्स का क्रेज

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने झारखंड पवेलियन में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पवेलियन के सभी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान हुनर की सराहना करते हुए कहा की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के वीर सपूतों की भूमिका, कला, संस्कृति, पर्यटन और खनिज संपदाओं के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की खासियत गिनाई. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की नई औद्योगिक नीति सूक्ष्म, लघु और भारी उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है.

उद्योग विभाग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव शपूजा सिंघल ने कहा की झारखंड प्रदेश धार्मिक, पर्यटन, खनिज, संस्कृति और उद्योग का साक्ष्य है. प्रदेश के उद्योग विभाग ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति का निर्माण किया है, जिससे सभी उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रामीणों के विकास के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई गयी है, जो ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को उद्योग स्थापित करने में मददगार साबित होगा. बता दें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार झारखंड फोकस स्टेट बना है .

झारखंड राज्य दिवस पर एम्फी थियेटर में झारखंड के प्रभात कुमार महतो ने छऊ नृत्य, अशोक कच्छप ने पाइका नृत्य, झिंगगा भगत मनोरंजन कला संगम ने ओरॉन नृत्य, आरआर मेहता ने मुंदरी नृत्य, झिंगगा भगत ने नागपुरी नृत्य और बबीता मुर्मू ने संथाली नृत्य प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखण्ड सरकार के स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा, उद्योग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन, सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं इ गवर्नेंस कृपानन्द झा, निदेशक सुडा अमित कुमार, निदेशक रेशम दिव्यांशु झा, प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट आकांक्षा रंजन, प्रबंध निदेशक झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रोनिता , प्रबंध निदेशक जेएसएलपीएस नैंसी सहाय समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

नई दिल्ली: प्रगति मैदान झारखंड की संस्कृति का गवाह बना. भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में (Jharkhand Pavilion) झारखंड पवेलियन में झारखंड दिवस (Jharkhand Day) के मौके पर राज्य की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया.

ये भी पढ़ें- Trade Fair 2021: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मनाया जाएगा झारखंड दिवस, टूरिज्म स्टॉल पर सिटी ऑफ फॉल्स का क्रेज

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने झारखंड पवेलियन में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पवेलियन के सभी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान हुनर की सराहना करते हुए कहा की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के वीर सपूतों की भूमिका, कला, संस्कृति, पर्यटन और खनिज संपदाओं के साथ-साथ धार्मिक स्थलों की खासियत गिनाई. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की नई औद्योगिक नीति सूक्ष्म, लघु और भारी उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है.

उद्योग विभाग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव शपूजा सिंघल ने कहा की झारखंड प्रदेश धार्मिक, पर्यटन, खनिज, संस्कृति और उद्योग का साक्ष्य है. प्रदेश के उद्योग विभाग ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति का निर्माण किया है, जिससे सभी उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रामीणों के विकास के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई गयी है, जो ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को उद्योग स्थापित करने में मददगार साबित होगा. बता दें कि भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार झारखंड फोकस स्टेट बना है .

झारखंड राज्य दिवस पर एम्फी थियेटर में झारखंड के प्रभात कुमार महतो ने छऊ नृत्य, अशोक कच्छप ने पाइका नृत्य, झिंगगा भगत मनोरंजन कला संगम ने ओरॉन नृत्य, आरआर मेहता ने मुंदरी नृत्य, झिंगगा भगत ने नागपुरी नृत्य और बबीता मुर्मू ने संथाली नृत्य प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखण्ड सरकार के स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा, उद्योग तथा खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन, सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं इ गवर्नेंस कृपानन्द झा, निदेशक सुडा अमित कुमार, निदेशक रेशम दिव्यांशु झा, प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट आकांक्षा रंजन, प्रबंध निदेशक झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रोनिता , प्रबंध निदेशक जेएसएलपीएस नैंसी सहाय समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.