रांचीः हैदरनगर की जयवंती देवी को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आर्थिक मदद दी है. उनकी इस पहल पर परिजन गदगद हैं. पलामू जिले के हैदरनगर निवासी अरुण दुबे की 47 वर्षीय पत्नी जयवंती देवी असाध्य रोग से पीड़ित हैं. उन्हें रांची के के सी रॉय हॉस्पिटल में गत दिनों भर्ती किया गया था.
परिवार की माली हालत ठीक न रहने की वजह उन्हें रेफर के बाद भी कहीं नहीं ले जाया गया. परिवार के लोगों ने घर आना ही बेहतर समझा, मगर आने का कोई साधन न मिलने की वजह वो काफी परेशान हो गए.
उन्होंने गढ़वा विधायक व मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया. मंत्री ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की. साथ ही मिथिलेश ठाकुर केसी रॉय अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूरी जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः गुरुवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 203
उन्होंने उनके घर जाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही पलामू स्वास्थ्य समिति से इलाज के लिए 5 लाख रुपये आवंटित कराने का आश्वासन दिया.
जयवंती देवी की पुत्री रानी कुमारी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भगवान का रूप बताया.उन्होंने कहा कि मंत्री मदद नहीं करते तो पता नहीं उन्हें अस्पताल में कितने दिन रुकना पड़ता. जयवंती देवी और उनके परिजनों ने मंत्री को धन्यवाद दिया है.