ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो

कोरोना से जंग जीतकर मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) रांची लौट गए हैं और अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जगरनाथ महतो को एक बार फिर से शिक्षा विभाग (Education Department) की जिम्मेदारी मिलने की संभावना की चर्चा जोरों पर है. जगरनाथ महतो ने उम्मीद जताई है, कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) जरूर शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी फिर से उन्हीं को देंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी है.

ETV Bharat
जगरनाथ महतो
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 5:35 PM IST

रांची: कोरोना से जंग जीतकर चेन्नई से लौटने के बाद जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) को फिर से शिक्षा विभाग (Education Department) मिलने की आस है. अपने आपको स्वस्थ होने की बात कहते हुए जगरनाथ महतो ने उम्मीद जताई है, कि मुख्यमंत्री जरूर शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी फिर से उन्हीं को देंगे. इधर सियासी गलियारों में जगरनाथ महतो को शिक्षा विभाग मिलने में हो रही देरी पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: मंत्री बनना चाहते हैं विधायक इरफान अंसारी, जानिए किससे मांगा इस्तीफा

कोरोना से लड़कर जीवन बचाने में सफल रहे मंत्री जगरनाथ महतो फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जगरनाथ महतो का चेन्नई से इलाज करवाकर रांची लौटे हुए करीब 18 दिन हो चुके हैं. रांची के सरकारी आवास में फिलहाल जगरनाथ मंत्री अपने स्वास्थ्य को और बेहतर कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है, कि उन्हें जल्द से जल्द फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. वर्तमान में शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है.

देखें पूरी खबर



सियासी गलियारों में होने लगी है चर्चा
जगरनाथ महतो को शिक्षा विभाग मिलने में हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. विपक्षी दल बीजेपी ने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया है. वहीं कांग्रेस ने जल्द जगरनाथ महतो को फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई है. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा है, कि जगरनाथ महतो कोरोना से जंग जीतकर लौट आए हैं, ये खुशी की बात है, अब उन्हें विभाग भी मिलना चाहिए, हालांकि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा, कि जगरनाथ महतो को जल्द ही शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी मिलने की उम्मीद है. इधर सियासी चर्चा के बीच सरकार के अंदर मंत्रियों के विभाग में फेरबदल के भी कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण जगरनाथ महतो को विभाग आवंटित करने में हो रही देरी की मुख्य वजह बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं: राजद का 25वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने लिया दोगुना उत्साह के साथ काम करने का संकल्प


मुख्यमंत्री जी दें हमको जिम्मेदारी- जगरनाथ महतो
चेन्नई से इलाज कराकर रांची लौटे जगरनाथ महतो ने अपने आपको पूर्ण स्वस्थ होने की बात कहते हुए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी फिर से संभालने की इच्छा जताई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जगरनाथ महतो ने कहा, कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुख्यमंत्री जी हमें विभाग दें, मैं काम करने के लिए तैयार हूं.



सितंबर 2020 में हुए थे जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित
सितंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हुए थे. उसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर एमजीएम, चेन्नई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रांची बुलाई गई थी, जिसके बाद टीम की सलाह पर जगरनाथ महतो को 19 अक्टूबर को चिकित्सकों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया. चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में मंत्री का कोरोना संक्रमण से खराब फेफड़ा को ट्रांसप्लांट किया गया.

इसे भी पढे़ं: आलमगीर आलम से मिलने पहुंची कांग्रेस की चार नाराज महिला MLA, विधायक दल की बैठक बुलाने का किया आग्रह


14 जून को चेन्नई से रांची लौटे जगरनाथ महतो
चेन्नई से करीब 237 दिनों बाद इलाज कराकर 14 जून को रांची लौटे जगरनाथ महतो का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने खुद स्वागत किया था. इस दौरान सीएम हेमंत ने कहा, कि टाइगर आ गया वापस. ऐसे में सियासी गलियारों में ये बात जोर पकड़ने लगी है, कि जगरनाथ महतो को आखिर क्यों नहीं विभाग मिल रहा है.

रांची: कोरोना से जंग जीतकर चेन्नई से लौटने के बाद जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) को फिर से शिक्षा विभाग (Education Department) मिलने की आस है. अपने आपको स्वस्थ होने की बात कहते हुए जगरनाथ महतो ने उम्मीद जताई है, कि मुख्यमंत्री जरूर शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी फिर से उन्हीं को देंगे. इधर सियासी गलियारों में जगरनाथ महतो को शिक्षा विभाग मिलने में हो रही देरी पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: मंत्री बनना चाहते हैं विधायक इरफान अंसारी, जानिए किससे मांगा इस्तीफा

कोरोना से लड़कर जीवन बचाने में सफल रहे मंत्री जगरनाथ महतो फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जगरनाथ महतो का चेन्नई से इलाज करवाकर रांची लौटे हुए करीब 18 दिन हो चुके हैं. रांची के सरकारी आवास में फिलहाल जगरनाथ मंत्री अपने स्वास्थ्य को और बेहतर कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है, कि उन्हें जल्द से जल्द फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. वर्तमान में शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है.

देखें पूरी खबर



सियासी गलियारों में होने लगी है चर्चा
जगरनाथ महतो को शिक्षा विभाग मिलने में हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. विपक्षी दल बीजेपी ने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया है. वहीं कांग्रेस ने जल्द जगरनाथ महतो को फिर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई है. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा है, कि जगरनाथ महतो कोरोना से जंग जीतकर लौट आए हैं, ये खुशी की बात है, अब उन्हें विभाग भी मिलना चाहिए, हालांकि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा, कि जगरनाथ महतो को जल्द ही शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी मिलने की उम्मीद है. इधर सियासी चर्चा के बीच सरकार के अंदर मंत्रियों के विभाग में फेरबदल के भी कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण जगरनाथ महतो को विभाग आवंटित करने में हो रही देरी की मुख्य वजह बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं: राजद का 25वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने लिया दोगुना उत्साह के साथ काम करने का संकल्प


मुख्यमंत्री जी दें हमको जिम्मेदारी- जगरनाथ महतो
चेन्नई से इलाज कराकर रांची लौटे जगरनाथ महतो ने अपने आपको पूर्ण स्वस्थ होने की बात कहते हुए शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी फिर से संभालने की इच्छा जताई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जगरनाथ महतो ने कहा, कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुख्यमंत्री जी हमें विभाग दें, मैं काम करने के लिए तैयार हूं.



सितंबर 2020 में हुए थे जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित
सितंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हुए थे. उसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर एमजीएम, चेन्नई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रांची बुलाई गई थी, जिसके बाद टीम की सलाह पर जगरनाथ महतो को 19 अक्टूबर को चिकित्सकों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया. चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में मंत्री का कोरोना संक्रमण से खराब फेफड़ा को ट्रांसप्लांट किया गया.

इसे भी पढे़ं: आलमगीर आलम से मिलने पहुंची कांग्रेस की चार नाराज महिला MLA, विधायक दल की बैठक बुलाने का किया आग्रह


14 जून को चेन्नई से रांची लौटे जगरनाथ महतो
चेन्नई से करीब 237 दिनों बाद इलाज कराकर 14 जून को रांची लौटे जगरनाथ महतो का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने खुद स्वागत किया था. इस दौरान सीएम हेमंत ने कहा, कि टाइगर आ गया वापस. ऐसे में सियासी गलियारों में ये बात जोर पकड़ने लगी है, कि जगरनाथ महतो को आखिर क्यों नहीं विभाग मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.