रांची: आज राज्य भर में झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के सरकारी आवास पर हुआ. लेकिन इस दौरान शिबू सोरेन के जन्मदिन का केक काटते समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर झामुमो के केंद्रीय महासचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष विनोद पांडे पर भड़क गये. तस्वीरों में कैद दृश्य में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री गुस्से में उंगली दिखाकर विनोद पांडे से कुछ कहते हैं और फिर पीछे मुड़कर शिबू आवास के अंदर चले जाते हैं.
दरअसल, गुरुजी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें सभा से दूर रखा गया था, इसलिए आज उनके आवास पर दो केक काटने की व्यवस्था थी. एक केक गुरुजी ने स्वयं अपने आवास के अंदर काटा. उस वक्त उनकी पत्नी रूपी सोरेन और दोनों बेटे हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, बड़ी बहू सीता सोरेन, मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन और बेहद करीबी लोग वहां मौजूद थे.
इस बात पर भड़के मंत्री: दूसरा केक उनके आवास के बाहर रखा गया, जो 80 पाउंड का था, मुख्यमंत्री ने इस केक को काटा और गुरुजी के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की. इस केक काटने के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर मुख्यमंत्री के सामने ही विनोद पांडे पर भड़क गये. कार्यक्रम में मौजूद झामुमो के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि दरअसल, केक काटने के वक्त मंत्री के साथ प्रोटोकॉल के मुताबिक व्यवहार नहीं किया गया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री को जगह नहीं मिली और पार्टी के केंद्रीय महासचिव के सामने होने के बावजूद भी इसका ख्याल नहीं रखा गया. ऐसे में मंत्री का नाराज होना स्वाभाविक था.
घटना के बाद शिबू आवास चले गए सभी: पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने विनोद पांडे से बात की तो उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर किस बात पर नाराज हो गए, इसकी जानकारी नहीं है, जबकि मंत्री के पीएस ने कहा कि मीडिया को ऐसी छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए. अचानक मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विनोद पांडे पर भड़कने के बाद मुख्यमंत्री अपने पिता के आवास के अंदर चले गये और मंत्री भी उनके पीछे-पीछे घर के अंदर चले गये. कुछ देर बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव भी शिबू आवास में ही दूसरी ओर चले गए.
इस घटना के कुछ देर बाद जब मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने निकले तो उस वक्त उनके साथ उनके पीएस सुनील श्रीवास्तव, मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और रांची जिले के जेएमएम जिला अध्यक्ष भी थे. लेकिन विनोद पांडे वहां नहीं थे.
सीता सोरेन भी विनोद पांडे से रहती थीं नाराज: झामुमो में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के बेहद करीबी पार्टी पदाधिकारियों में विनोद पांडे का नाम भी शामिल है. यह पहली बार नहीं है कि कोई बड़ा नेता उनसे नाराज नजर आया हो. जेएमएम की पूर्व विधायक और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भी विनोद पांडे से नाराजगी जता चुकी हैं, वहीं पुराने नेताओं की बात करें तो कभी शिबू सोरेन की छाया की तरह साथ रहने वाले सूरज मंडल भी समय-समय पर विनोद पांडे पर अपना गुस्सा निकालते रहे हैं, हालांकि अब वह जेएमएम का हिस्सा नहीं हैं.
शिबू-हेमंत के कितने करीब विनोद पांडे?: मिथिलेश ठाकुर और विनोद पांडे दोनों ही हेमंत सोरेन के काफी करीबी हैं. विनोद पांडे को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूरे संगठन को गतिशील रखने की जिम्मेदारी दी गई और उन्हें केंद्रीय महासचिव, केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय कोषाध्यक्ष भी बनाया गया. हेमंत सोरेन ने विनोद पांडे को शिबू सोरेन की अध्यक्षता वाली राज्य समन्वय समिति का सदस्य भी बनाया है. इसलिए उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. अब देखना यह है कि क्या हेमंत सोरेन के दो करीबियों के बीच यह विवाद और बढ़ता है या सब कुछ सुलझ जाता है.
यह भी पढ़ें: आदिवासी समाज के दो दिग्गजों का जन्मदिन आज, अद्भुत रहा है इनका सफर
यह भी पढ़ें: 80 के हुए शिबू सोरेन, काटा गया 80 पाउंड का केक, हेमंत ने कहा- भुलाया नहीं जा सकता इनका योगदान
यह भी पढ़ें: सादगी के साथ मना बाबूलाल मरांडी का बर्थडे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गीत गाकर और केक काटकर जन्मदिन की दी शुभकामनाएं