ETV Bharat / state

Durga Soren Birth Anniversary: मंत्री चंपई सोरेन ने किया दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, कहा- वो झारखंड आंदोलन के नायक थे - झारखंड न्यूज

दुर्गा सोरेन की जयंती पर जेएमएम नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस मौके पर रांची में दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मंत्री चंपई सोरेन ने किया. मंत्री ने कहा कि दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के नायक थे.

Minister Champai Soren unveiled statue of Durga Soren in Ranchi
रांची
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 8:07 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन की जयंती पर पार्टी नेताओं ने उन्हें याद किया. इस मौके पर रांची के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य में बनेगा शहीद स्मारक

पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन सीएम रांची नहीं लौट सके. इसलिए बाद आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी विधायक सीता सोरेन, झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे, विधायक राजेश कच्छप भी उपस्थित रहे.

दुर्गा सोरेन स्मारक समिति के द्वारा दुर्गा सोरेन की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने दुर्गा सोरेन के संघर्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को मजबूत और धारदार बनाने में उनकी भूमिका को याद किया. इस मौके पर उन्होंने संकल्प लिया कि झामुमो दुर्गा सोरेन के बताए मार्ग पर चलकर शोषित, वंचित, दबे और समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक और अधिकार की आवाज बनेगा.

महाजनों के खिलाफ आंदोलन में शिबू सोरेन के साथ रहे दुर्गा सोरेन- चंपई सोरेनः राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि दुर्गा सोरेन पर शिबू सोरेन के व्यक्तित्व का बड़ा प्रभाव था. गुरुजी के महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन में दुर्गा सोरेन हमेशा उनके साथ होते थे. झारखंड राज्य के आंदोलन में भी दुर्गा सोरेन का योगदान अहम रहा. मंत्री ने कहा कि दुर्गा सोरेन का राजनीतिक सफर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

झामुमो के मजबूत संगठन के वर्तमान स्वरूप में दुर्गा सोरेन का अहम योगदान- सीता सोरेनः दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होने से उनकी पत्नी सीता सोरेन काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि दुर्गा सोरेन चौक का सौंदर्यीकरण हो और दिवंगत नेता की आदमकद प्रतिमा लगे आज हेमंत सरकार में यह काम पूरा हुआ है. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच द्वारा सम्मानित भी किया गया.

दुर्गा सोरेन जयंती समारोह में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे ने कहा कि दुर्गा सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चले और गरीब, शोषित, वंचितों के लिए लगातार संघर्षरत रहे. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन के दिल में समाज के वंचित जरूरतमंदों के लिए कुछ कर गुजरने का माद्दा था. विधाता ने समय से पूर्व उन्हें अपने पास बुला लिया लेकिन उनके बताए राह पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी सकते हैं. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि दुर्गा सोरेन में अद्भुत संगठन क्षमता थी अपनी बातों को पूरी मजबूती से रखने की कला और सभी को साथ लेकर चलने का नेतृत्व क्षमता उनमें कूट-कूटकर भरा था.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन की जयंती पर पार्टी नेताओं ने उन्हें याद किया. इस मौके पर रांची के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य में बनेगा शहीद स्मारक

पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन सीएम रांची नहीं लौट सके. इसलिए बाद आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी विधायक सीता सोरेन, झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे, विधायक राजेश कच्छप भी उपस्थित रहे.

दुर्गा सोरेन स्मारक समिति के द्वारा दुर्गा सोरेन की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने दुर्गा सोरेन के संघर्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को मजबूत और धारदार बनाने में उनकी भूमिका को याद किया. इस मौके पर उन्होंने संकल्प लिया कि झामुमो दुर्गा सोरेन के बताए मार्ग पर चलकर शोषित, वंचित, दबे और समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक और अधिकार की आवाज बनेगा.

महाजनों के खिलाफ आंदोलन में शिबू सोरेन के साथ रहे दुर्गा सोरेन- चंपई सोरेनः राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि दुर्गा सोरेन पर शिबू सोरेन के व्यक्तित्व का बड़ा प्रभाव था. गुरुजी के महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन में दुर्गा सोरेन हमेशा उनके साथ होते थे. झारखंड राज्य के आंदोलन में भी दुर्गा सोरेन का योगदान अहम रहा. मंत्री ने कहा कि दुर्गा सोरेन का राजनीतिक सफर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

झामुमो के मजबूत संगठन के वर्तमान स्वरूप में दुर्गा सोरेन का अहम योगदान- सीता सोरेनः दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होने से उनकी पत्नी सीता सोरेन काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि दुर्गा सोरेन चौक का सौंदर्यीकरण हो और दिवंगत नेता की आदमकद प्रतिमा लगे आज हेमंत सरकार में यह काम पूरा हुआ है. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच द्वारा सम्मानित भी किया गया.

दुर्गा सोरेन जयंती समारोह में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे ने कहा कि दुर्गा सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चले और गरीब, शोषित, वंचितों के लिए लगातार संघर्षरत रहे. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन के दिल में समाज के वंचित जरूरतमंदों के लिए कुछ कर गुजरने का माद्दा था. विधाता ने समय से पूर्व उन्हें अपने पास बुला लिया लेकिन उनके बताए राह पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी सकते हैं. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि दुर्गा सोरेन में अद्भुत संगठन क्षमता थी अपनी बातों को पूरी मजबूती से रखने की कला और सभी को साथ लेकर चलने का नेतृत्व क्षमता उनमें कूट-कूटकर भरा था.

Last Updated : Sep 10, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.