रांची: बंगाल की खाड़ी में बन रहा 'यास' चक्रवर्ती तूफान का सिस्टम मजबूत होकर सीवियर साइक्लोन में तब्दील हो गया है. मुख्य रूप से इसका असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पड़ेगा लेकिन मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भी इसका असर पड़ने की संभावना जताई है. इसको लेकर सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान 'यास' बंगाल की खाड़ी में हुआ मजबूत, झारखंड में हाई अलर्ट
26 से 28 मई तक अलर्ट
यास तूफान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया है कि पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतें. 26 से 28 मई के दौरान राज्य में साइक्लोन का विशेष प्रभाव रहने का अनुमान लगाया गया है जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि जानमाल की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा है कि राज्य में एनडीआरएफ की टीम को भी एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी अपील की गई है कि आंधी-तूफान के दौरान विशेष सावधानी बरतें.